अमलतास हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उज्जैन के मरीजो के लिए पृथक से पांच वार्डो में 150 बेड आरक्षित

 






उज्जैन 7 मई।  कलेक्टर श्री आशीष  सिंह के निर्देश पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने देवास स्थित  अमलतास मेडिकल कॉलेज के कोविड  हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां पर उज्जैन के कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए तीसरी मंजिल पर  पांच वार्डों में 150  ऑक्सीजन बेड आरक्षित  किये गए हैं ।

      अपर कलेक्टर  श्री अस्थाना ने आज से अमलतास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  में उज्जैन के लिए आरक्षित बैड  के लिए पृथक  से वार्ड प्रारंभ करवाये । इसके पूर्व अन्य जिलों के मरीजो के साथ ही  उज्जैन के मरीजो को रखा जा रहा था ।  उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर निरीक्षण किया एवं मरीजो  से हाल-चाल पूछे । अपर  कलेक्टर मरीजो  को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में  भी  जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि आरक्षित किए गए  वार्डो  में  पर्याप्त  साफ-सफाई रखी जाए , समय पर मरीजों को भोजन एवं दवाइयां  दी जाए। उन्होंने कहा है कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं पढ़ना चाहिए इसके लिए उज्जैन से निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती रहेगी । श्री अस्थाना ने अस्पताल के प्रभारी एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की तथा मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं  दिए जाना सुनिश्चित करने के लिये कहा है । 

****

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image