कोविड-19 की प्रभारी मंत्री बनाई गई उषा ठाकुर किसी भी प्रोग्राम में कोविड के नियमो का पालन करती हुई शामिल नही होती

 देवास-


कोविड-19 की प्रभारी मंत्री बनाई गई उषा ठाकुर किसी भी प्रोग्राम में कोविड के नियमो का पालन करती हुई शामिल नही होती रही है उन्होंने हमेशा सरकार के नियमो को ताक में रख कर वे हर प्रोग्राम में शामिल होती आयी है उन्हेंने कभी मास्क नही पहना जबकि स्थानीय प्रशासन पुलिस और नगर निगम मिलकर आम इंसान के चालान काट कर कार्यवाही करती रही है क्या नियम...केवल आमजन के लिए है...सरकार के निर्देशों का संदेश देने की महती जवाबदारी सरकार में भागीदार मंत्री की होती है लेकिन उषा ठाकुर जी ने हमेशा इन नियमो का विरोध किया है।

*मास्क नही पहनकर*