जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,,,30 छात्र, पुलिसकर्मी और उनके परिजन,डॉक्टर और नर्स के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण पॉजिटिव आए

 


उज्जैन। जिले में बीती रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक फिर 355 मरीज कोरोना पॉजिटिव के सामने आए इनमें से 233 उज्जैन से शेष सभी तराना बड़नगर नागदा घटिया महिदपुर और खाचरोद से सामने आए इनमें सर्वाधिक नागदा से 39 मरीज जबकि बड़नगर और महिदपुर से 29 29 मरीज सामने आए एक्टिव केस बढ़कर 2948 पहुंच गए 306 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया मई में मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया 4 मई को 2 मौत बुलेटिन में दर्ज की गई मरने वालों की संख्या 152 पहुंच गई पॉजिटिव आने वालों का प्रतिशत फिर बढ़कर 16 प्रतिशत हो गया है 355 पॉजिटिव आने के अलावा दूसरे जिलों से उज्जैन पहुंच कर जांच करवाने वालों की संख्या भी 19 है,,।

मंगलवार को बड़ी संख्या में 30 छात्र पॉजिटिव आए, 4 वर्ष से लगाकर 12 वर्ष तक के 8 बच्चे पॉजिटिव आए, पॉजीटिव आने वालों में नरवर हॉस्पिटल के डॉक्टर ,गणेशपुरा में रहने वाले डॉ ,पिपली नाका पर मेडिकल चलाने वाले संचालक और पिपली नाका पर ही रहने वाली नर्स के अलावा नागदा के पुलिसकर्मी, भैरवगढ़ जेल   का कैदी, पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिजन के साथ-साथ महेश बिहार में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है।


उज्जैन में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिये टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, शहर के युवा शिल्पी और अपूर्व से मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने के बाद की बातचीत


उज्जैन। बुधवार को उज्जैन में कैंसर युनिट में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिये टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस दौरान भोपाल से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीका लगवा चुके युवाओं से बातचीत की। शहर के युवा शिल्पी दिसावल और अपूर्व देवड़ा से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की।


बातचीत के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोविड जैसी भयंकर आपदा का मुकाबला कर रही है। इसकी दूसरी लहर बहुत घातक है। सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है कि संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकें और संक्रमितों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाये। प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, सिलेण्डर और कोविड केयर सेन्टर की संख्या निरन्तर बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें, ताकि हम संक्रमण की चेन को तोड़ सकें। नागरिक कोरोना के लक्षण होने पर तुरन्त डॉक्टर को बतायें तथा टीकाकरण अवश्य करवायें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में टीकाकरण सत्र लगातार बढ़ाये जायेंगे। मध्य प्रदेश में पांच करोड़ 16 लाख डोजेस की जरूरत पड़ेगी। आगामी 15 से 20 मई तक तकरीबन नौ लाख डोजेस लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार की यह कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द सभी को टीके लगवाये जायें।


शहर के युवा शिल्पी और अपूर्व से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि टीका लगवाने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के बाद यदि बुखार आये तो घबराये नहीं, डॉक्टर की सलाह के अनुसार पैरासिटामॉल लें। टीका लगवाने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करें। टीका लगवाने के बाद युवा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने पूछा कि टीकाकरण केन्द्र पर उन्हें सुविधाएं कैसी लगी तथा उनका क्या अनुभव रहा।


इस पर अपूर्व ने मुख्यमंत्री से कहा कि टीकाकरण केन्द्र में सम्पूर्ण प्रक्रिया अनुशासन के साथ सम्पन्न की गई। टीका लगवाने के बाद उन्हें आधे घंटे तक देखरेख में केन्द्र पर ही रखा गया। डॉक्टरों ने उनसे कहा कि टीका लगवाने के बाद मामूली-सा बुखार, बदन दर्द तथा सिरदर्द हो सकता है। इसके लिये पैरासिटामॉल का सेवन करें। अपूर्व ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद अच्छा लग रहा है। केन्द्र में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस का संचालन एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, उपायुक्त श्रीमती कल्याणी पाण्डे, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार मौजूद थे।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image