शहर के वरिष्ठ पत्रकार और जय गुरुदेव आश्रम के 4 सदस्य के साथ-साथ महालक्ष्मी बिहार कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आए,,,,, पहली बार पॉजिटिव आने वालों की संख्या से लगभग दुगने ठीक होकर घर लौटे

 



उज्जैन। शनिवार को प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1902 जांच में 262 पॉजिटिव केस सामने आए ,इनमें उज्जैन के 221, तराना के 13, बड़नगर के 11 , नागदा के 3, घटिया का 1 महिदपुर से 12 और खाचरोद से एक पॉजिटिव सामने आए, राहत की बात यह रही कि मई के पहले दिन कोई मौत बुलेटिन में दर्ज नहीं की गई। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी पॉजिटिव आने वाले मरीजों से लगभग दुगुना 436 था। एक्टिव केस भी 3155 से घटकर 2961 रह गए। दुख इस बात का रहा की अप्रैल तक 150 मौत हो गई इनमें से 41 मौत सिर्फ अप्रैल में हुई।

एक नजर पॉजिटिव आने वालों पर

शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार जो क्षीरसागर पर रहते हैं पॉजिटिव आ गए। सांदीपनि आश्रम के समीप एक आश्रम के दो संत और जय गुरुदेव आश्रम के चार निवासी पॉजिटिव आ गए। आजाद नगर में 1 दिन पहले positive आई दंपत्ति का सुपुत्र भी पॉजिटिव आया , इसके अलावा एक ही परिवार के अनेक सदस्य चपेट में आए, एक ही परिवार के महावीर नगर में रहने वाले दो पुरुष,  अंकपात मार्ग पर रहने वाली दो महिलाएं, महाशक्ति नगर में रहने वाली दो महिलाएं,  राजनगर निवासी मां बेटी , मेडिकल कॉलेज के दो युवा डॉक्टर,  एमपी नगर कानपुर रोड पर रहने वाली दो महिलाएं , इंदिरा नगर में रहने वाला 4 साल का बच्चा,  पार्श्वनाथ सिटी में निवासरत पति पत्नी , शास्त्री नगर में रहने वाले दो पुरुष,  ऋषि नगर में एक ही परिवार के 3 सदस्य,  महानंदा नगर में रहने वाले पति पत्नी के अलावा 3 साल, 4 साल, 6 साल और 10 साल के बच्चे चपेट में आए। संक्रमित होने वाले वालों में पुलिसकर्मी, हाकर, शिक्षक, आरटीओ कर्मचारी ,नगर पालिक निगम कर्मचारी ,बहुत सारे बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी और मेडिकल दुकान संचालक शामिल है। 20 विद्यार्थी बी पॉजिटिव आए, महालक्ष्मी बिहार कॉलोनी में कोरोना का विस्फोट हुआ और एक ही परिवार के 3 साल से लगाकर 60 साल तक के  पांच सदस्य पॉजिटिव आ गए। मुंबई से उज्जैन आया एक युवा भी कोरोना की चपेट में आ गया।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image