बोहरा बाखल में हड़कंप मचा एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आए,,,,,,,, बच्चों पर कोरोना की तिरछी नजर,,,,,,,, अभी भी एक्टिव केस 3000 से ज्यादा,,,,,,,, पॉजिटिव दर 15 प्रतिशत,,,,,

 



उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है लॉकडाउन के बाद समझा जा रहा था कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कल  देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 270 पॉजिटिव सामने आए, इनमें से 182 पॉजिटिव मरीज उज्जैन शहर के और इसके अलावा 88 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए ।17 91 जांच में 270 पॉजिटिव मरीज अर्थात 15%,,,, जांच करवाने वाला हर सातवा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है। जिले में एक्टिव केस भी बढ़कर 3262 पहुंच गए हैं। हालांकि कल 219 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे हैं। पॉजिटिव आने वालों के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कल बुलेटिन में 2 मौत दर्ज की गई उज्जैन निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की को 8 मई को भर्ती किया गया था जिसकी मौत 13 मई को  मौत हो गई, इसी प्रकार महिदपुर वासी 35 वर्षीय व्यक्ति को 9 मई को भर्ती किया गया था जिसकी मौत 12 मई को हो गई।

एक ही परिवार के अनेक सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं यह खतरे की घंटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद पुरा बाखल में एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आ गए इनमें 28 और 35 वर्ष की 2 महिलाएं हैं ,जबकि 36 ,36 और 68 वर्ष के तीन पुरुष शामिल है। एक ही परिवार में एक साथ 5 सदस्य पॉजिटिव आने से बाखल में  हड़कंप मच गया, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में बौहरा बाखल में निवास करने वाले अनेक बोहरा समाज के लोगों की मौत हो जाने के बाद क्षेत्र में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है,, बाखल के अतिरिक्त एक ही परिवार के अनेक सदस्य पॉजिटिव आने वाले क्षेत्र में तिरुपति एवेन्यू से दो ,ज्ञान टिकरी भैरव गढ़ मैं दो, अलकनंदा नगर में दो ,महेश बिहार में 4, अन्नपूर्णा नगर में दो, कमल कॉलोनी में दो, अंजूश्री परिसर में दो ,छोटी मायापुरी में दो, लक्ष्मी नगर में दो, महाश्वेता नगर में शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार में 3, महावीर नगर में दो ,महाकाल वाणिज्य केंद्र में दो, त्रिवेणी बिहार में दो ,महानंदा नगर में दो, गुदरी चौराहे पर दो और कृष्णा पार्क कॉलोनी में एक ही परिवार में 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव सामने आए।


छोटे बच्चों पर कहर


कोरोना का कहर छोटे बच्चों पर लगातार जारी है, 10 साल से कम उम्र के 8 बच्चे पॉजिटिव आए हैं, 3 साल का बालक कमल कॉलोनी से पॉजिटिव आया है ,जिसे शिंदे नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है। 5 साल का बच्चा लक्ष्मी नगर से, 5 साल की बालिका रतन  एवेन्यू से, 9 साल की बालिका इंदिरा नगर से, 7 साल का बच्चा अन्नपूर्णा नगर से, 4 साल की बालिका श्री कृष्ण कॉलोनी से और 9 साल का बालक तिरुपति एवेन्यू से पॉजिटिव आया है ।बड़ी संख्या में बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद अब यह चिंता होने लगी है कि तीसरे फेस में यदि तेजी से बच्चे कोरोना के शिकार हुए तो अस्पतालों में उनके लिए विशेष वार्ड उपलब्ध होंगे या नहीं क्योंकि अभी तक इस दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं।


मंगरोला बॉर्डर सील की गई 


उज्जैन . आज पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मांगरोला बॉर्डर को सील कर दिया गया है । मांगरोला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा गत दिवस कलेक्टर  श्री आशीष सिंह  के भ्रमण के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस बॉर्डर को सील करने की मांग की गई थी . उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी है ऐसे में यदि ग्रामीण स्वयं की रक्षा करने के लिए आगे नहीं आए तो आने वाले दिनों में स्थिति  बेकाबू हो सकती है।


****

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image