अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एम एंड ए का ट्रांजैक्शन, एसबी एनर्जी के 5 गीगावाट भारत रिन्यूएबल ऊर्जा पोर्टफोलियो को 3.5 बिलियन अमरीकी डालर के संपूर्ण ईवी के लिए अधिग्रहण करेगी

 



·         एजीईएल ने एसबी एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड ("एसबी एनर्जी इंडिया") के 100% अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। एसबी एनर्जी इंडिया जापान स्थित सॉफ्ट बैंक ग्रुप कार्पोरेशन ("एसबीजी") (80%) और भारती ग्रुप (20%) के बीच एक संयुक्त उद्यम है और भारत में इनकी 4,954 मेगावाट अक्षय संपत्तियां(रिन्यूण्बल एसेटस) हैं।


·         पोर्टफोलियो में उच्च गुणवत्ता, बड़े पैमाने पर उपयोगिता वाली रिन्यूएबल संपत्तियां शामिल हैं। सभी परियोजनाओं को संप्रभुता आधारित प्रतिपक्षकारों के साथ 25वर्ष के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत बिजली बेचने के लिए अनुबंधित किया गया है।


·         ट्रांजैक्शन लगभग 3.5 बिलियन अमरीकी डालर (~ 26,000 करोड़ रुपये) के संपूर्ण उद्यम मूल्यांकन (एंटरप्राइज वैल्यूएशन) के लिए है।


·         यह रूपांतरकारी अधिग्रहण एजीईएल को लक्ष्य समय सीमा से चार वर्ष पहले 25 गीगावाट के अपने लक्ष्य रिन्यूएबल पोर्टफोलियो को प्राप्त करने में सक्षम करेगा।


 


 


इंदौर19 मई, 2021: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने आज एसबीजी (80%) और भारती ग्रुप (20%) से एसबी एनर्जी इंडिया में 100%हितों के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए। एसबी एनर्जी इंडिया के पास भारत के चार राज्यों में फैले 4,954 मेगावाट का कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो है। यह ट्रांजैक्शन भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण है। ट्रांजैक्शनके अनुसार, एसबी एनर्जी इंडिया को लगभग 3.5 बिलियन अमरीकी डालर के उद्यम मूल्यांकन (एंटरप्राइज वैल्यूएशन) है।


 


लक्ष्य पोर्टफोलियो में 84% सौर क्षमता (4,180 मेगावाट), 9% पवन-सौर हाइब्रिड क्षमता (450 मेगावाट) और 7% पवन क्षमता (324 मेगावाट) के साथ बड़े पैमाने पर उपयोगिता वाली संपत्तियां शामिल हैं। पोर्टफोलियो में 1,400 मेगावाट की परिचालन सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है और इसके अलावा, 3,554 मेगावाट निर्माणाधीन है। सभी परियोजनाओं में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई), एनटीपीसी लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड जैसे संप्रभुता प्रमाणित समकक्षों के साथ 25वर्ष के पीपीए हैं। पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने वाली परिचालन परिसंपत्तियां मुख्य रूप से सौर पार्क आधारित परियोजनाएं हैं और बेस्ट-इन क्लास गवर्नेंस, परियोजना विकास, निर्माण, और संचालन तथा रखरखाव प्रथाओं को अपनाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप यह देश में उच्चतम गुणवत्ता वाले रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक है।


 


इस अधिग्रहण के साथ, एजीईएल 24.3 गीगावॉट(1)की कुल रिन्यूएबल क्षमता और 4.9 गीगावॉट की परिचालन रिन्यूएबल क्षमता हासिल कर लेगा। यह अधिग्रहण वैश्विक स्तर पर स्थायी ऊर्जा की तरफ बढ़ने में अग्रणी बनने के एजीईएल के इरादे को दर्शाता है और इसे दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल ऊर्जा प्लेटफार्मों में से एक बनाता है। ट्रांजैक्शन का समापन प्रथागत अनुमोदन और शर्तों के अधीन है।


 


अदाणी ग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी ने कहा कि "यह अधिग्रहण जनवरी 2020 में हमारे द्वारा निर्धारित किए गए दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है, जिसमें हमने 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनी बनने और उसके बाद 2030तक दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनी बनने की योजना बनाई है।इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतउन कुछ राष्ट्रों में से एक रहा है, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रति अपनी वैश्विक प्रतिबद्धता को गति दी है और हम किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभाने का इरादा रखते हैं। हम जिस रिन्यूएबल ऊर्जा प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, वह कई अन्य वैश्विक उद्योगों को आकर्षित करने की आधारशिला रखेगा जो तेजी से अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने के लिए प्रयासरत हैं (साथ ही यह प्लेटफॉर्म हाइड्रोजन और भंडारण सहित आसन्न प्लेटफार्मों को खोलने की नींव रखेगा)। हम अपने लिए निर्धारित समय सीमा से चार वर्ष पहले अपने घोषित सौर पोर्टफोलियो लक्ष्यों को प्राप्त करने की राह पर हैं। सॉफ्टबैंक और भारती ग्रुप द्वारा बनाई गई संपत्तियों की गुणवत्ता उत्कृष्ट है और मैं भारत के रिन्यूएबल ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ने का समर्थन करने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। हमें उनकी विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है।"


 


श्री मासायोशी सोन, रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट अधिकारी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कार्पोरेशन के चेयरमैन एवं  सीईओ ने कहा कि “हमने 2015 में एसबी एनर्जी इंडिया की स्थापना बाजार की अग्रणी स्वच्छ ऊर्जा कंपनी बनाने के लक्ष्य के साथ की थी , ताकि भारत के विकास को स्वच्छ और रिन्यूएबल स्रोत के साथ बढ़ावा देने में मदद मिल सके।हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर हमें बेहद गर्व है। चूंकि एसबीजी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की तैनाती में तेजी लाने पर केंद्रित एक वैश्विक निवेश होल्डिंग कंपनी में स्वयं का परिवर्तन जारी रखे हुए है, इसलिए हमारा मानना है कि एसबी एनर्जी इंडिया के विकास के अगले चरण को साकार करने में मदद करने के लिए अदाणीग्रुप को साथ लाने का यह सही समय है।"


 


भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन, श्री सुनील भारती मित्तल ने कहा कि “मुझे खुशी है कि एसबी एनर्जी को भारत में एक अग्रणी रिन्यूएबल ऊर्जा कंपनी बनाने की अपनी अग्रणी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी जगह मिली है। अदाणीग्रुप के पास ग्रीन एनर्जी पावरहाउस के निर्माण का उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसे एसबी एनर्जी के संयोजन के साथ और गति मिलेगी। मुझे खुशी है कि सॉफ्टबैंक के साथ साझेदारी में भारती रचनात्मक भूमिका निभा सकती है।


 


अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बारे में


अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत स्थित अदाणी ग्रुप का एक हिस्सा है, जिसके पास ऑपरेटिंग, निर्माणाधीन और अवार्डेड प्रोजेक्ट के 19.3 गीगावाट से अधिक के बड़े वैश्विक रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक है, जो निवेश-ग्रेड के समकक्षों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी यूटिलिटी-पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है। एजीईएल के प्रमुख ग्राहकों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और विभिन्न राज्यों के डिस्कॉम शामिल हैं। इस वर्ष अमेरिका स्थित थिंक टैंक, मेरकॉम कैपिटल, अदाणी ग्रुप को #1 वैश्विक सोलर एनर्जी उत्पादन परिसंपत्ति के स्वामी का दर्जा दिया है।


 


(1)क्षमता में 4,500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है जिसके लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड की प्रतीक्षा है


 


अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.adanigreenenergy.comदेखें।


मीडिया सम्बंधी पूछताछ के लिए: रॉय पॉल; roy.paul@adani.com


 


 


सॉफ्टबैंक ग्रुप के बारे में


सॉफ्टबैंक ग्रुप दुनिया भर के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नई प्रौद्योगिकी में निवेश करता है। सॉफ्टबैंक ग्रुप में सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (टोक्यो: 9984) शामिल है, जो एक निवेश होल्डिंग कंपनी है जिसकी दूरसंचार, इंटरनेट सेवाओं, एआई, स्मार्ट रोबोटिक्स, आईओटी और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रदाताओं में हिस्सेदारी शामिल है। इसके अलावा, सॉफ्टबैंक ग्रुपमें सॉफ्टबैंक विजन फंड भी शामिल है, जो असाधारण उद्यमियों को उद्योगों को बदलने और नए आकार देने में मदद करने के लिए 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश कर रहे हैं; और सॉफ्टबैंक ग्रुपमें 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला सॉफ्टबैंक लैटिन अमेरिका फंड भी है, जो उस क्षेत्र का सबसे बड़ा वेंचर फंड है, और साथ ही इसमें 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर वाला एसबी अपॉर्च्युनिटी फंड भी शामिल है, जो अमेरिका में अश्वेत उद्यमियों द्वारा स्थापित उद्यमों में निवेश करने के लिए समर्पित है। अधिक जानने के लिए, कृपयाhttps://global.softbankको देखें।


 


भारती एंटरप्राइजेज के बारे में


भारती एंटरप्राइजेज दूरसंचार, अंतरिक्ष, वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, कृषि और खाद्य में विविध हितों के साथ भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक है। भारती भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में एक अग्रणी शक्ति रही है, जिसके नाम कई प्रथम और नवाचार उपलब्धियां दर्ज हैं। ग्रुप की प्रमुख कंपनी, भारती एयरटेल, एशिया और अफ्रीका के 18 देशों में परिचालन के साथ प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनी है। एयरटेल ग्राहकों के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन मोबाइल सेवा प्रदाताओं में शामिल है। भारती के कई अग्रणी वैश्विक कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम हैं, जिनमें सिंगटेल, सॉफ्टबैंक और एक्सा आदि शामिल हैं। भारती ने यूके सरकार के साथ साझेदारी में हाल ही में वनवेब - एक लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) उपग्रह ग्रुप का अधिग्रहण किया, जो उच्च गति, लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करता है। अपने रणनीतिक निवेशों के माध्यम से, भारती की मोबाइल इंटरनेट और रिन्यूएबलमें भी उपस्थित है। ग्रुप की परोपकारी शाखा, भारती फाउंडेशन, लगभग 200 सत्य भारती स्कूलों का संचालन करती है और ग्रामीण भारत में 275,000 से अधिक वंचित बच्चों के लिए समग्र शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 800 से अधिक सरकारी स्कूलों की मदद करती है।


अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.bharti.comदेखें।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image