चूहा मार दवा लेने गए और कोरोना लेकर आ गए, 76 वर्षीय बुजुर्ग की जान आफत में आई,,,,,, एक चमत्कार यह भी हुआ, माधव नगर अस्पताल में शहरी क्षेत्र के नागरिकों की 827 जांच में सिर्फ 2 पॉजीटिव

 


उज्जैन। शहर में पॉजिटिव आने वालों की संख्या भले ही कम हो गई हो लेकिन जरा सी असावधानी मुसीबत में डाल सकती है ।24 मई को पॉजिटिव आने वालों से जब इस संवाददाता ने बात की तो कुछ चौकानेवाले जानकारियां सामने आई, मुनि नगर के पास 2 तालाब के पीछे स्थित एक बिल्डिंग में 76 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव आए, बुजुर्ग की नाती ने बताएं कि आमतौर पर नानाजी घर पर ही रहते थे लेकिन 2 दिन पहले चूहा मार दवा खरीदने घर से बाहर निकले थे ,दवा तो नहीं मिली लेकिन कोरोना का रोग साथ में लेकर आ गए। महेश बिहार में रहने वाली 9 साल की एक बालिका भी संक्रमण का शिकार हुई, जानकारी लेने पर बालिका की मां ने बताया कि वह शासकीय जॉब में है और इसी दौरान 5 मई को पॉजिटिव आ गई थी, इसके बाद उसके पति और सास-ससुर भी पॉजिटिव आए ,पॉजिटिव आने से घर में बची हुई एक बिटिया भी 24 मई को पॉजिटिव आ गई, निश्चित तौर पर घर के सभी सदस्य पॉजिटिव आने के कारण 9 साल की बेटी भी पॉजिटिव आने से नहीं बच सकी। इंदिरा नगर में रहने वाली 9 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव आई है, लेकिन उसकी कहानी इन सब से अलग है, बिटिया के पिता ने जोकि बैंक कर्मी है बताया कि परिवार का एक भी सदस्य पॉजिटिव नहीं था, 9 साल की बेटी भी घर से बाहर कभी नहीं निकली लेकिन कैसे पॉजिटिव आ गई यह बताना मुश्किल है।

 आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज माधव नगर अस्पताल और शहर की प्राइवेट लेब में होने वाली  जांचों में अधिकांश रिपोर्ट नेगेटिव आने से 24 मई को पॉजिटिव आने वालों का ग्राफ अचानक गिर कर 39 पर पहुंच गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 682 जांच ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की की गई इनमें से सिर्फ 13 पॉजिटिव आए, माधव नगर अस्पताल में भी 229 ग्रामीणों की जांच में मात्र 4 पॉजिटिव आए ,इसी प्रकार आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की 237 जांच में मात्र 5 पॉजिटिव और माधव नगर अस्पताल में शहरी क्षेत्र के रहने वालों की 827 जांच में मात्र 2 पॉजिटिव आए। प्राइवेट लैब में  136 जांच में 15 नए पॉजिटिव सामने आए, बड़ी संख्या में नेगेटिव आने से पॉजिटिव आने वालों का प्रतिशत तेजी से कम हुआ है।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image