उज्जैन कोरोना अब अपना शिकार युवा युवाओं को बना रहा है। युवा अभिभाषक रवि जायसवाल को भी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई , रवि जायसवाल का आरडी गार्डी में कोरोना का उपचार चल रहा था, शोषण मीडिया पर इस मौत को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सवाल उठाया जा रहा है कि,,,,, प्रशासन उनकी मौत का कारण कोरोना क्यों नही बता रहा है ,ऐसा कई लोगो के साथ हो रहा है, अगर इन्हें कोरोना नही था तो फिर कोरोना का ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा था, कोरोना अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया, जीते जी कोरोना पोजेटिव और मरने के बाद नेगेटिव बनाने का ये खेल सबकी समझ से परे है , अभिभाषक के युवा साथी मांग कर रहे है कि प्रशासन रवि जायसवाल को कोरोना मृतको में शामिल करें ताकि उनके परिवार को शासन की कुछ मदद मिक सके । इधर कालिदास मांटेसरी स्कूल के कंप्यूटर एच ओ डी भरत श्रीवास्तव की भी मौत हो गई, इस मौत को लेकर शिक्षा जगत स्तब्ध है।