शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड़ को बंद करके किस तरह की व्यवस्था देना चाह रहा है प्रशासन ये समझ से परे है जबकि अधिकांश हॉस्पिटल एबी रोड़ पर ही है। ऐसे में स्थानीय एवं आसपास के ग्रामींण इलाकों से आने वाले मरीज कैसे उन हॉस्पिटलो तक पहुँच पाएंगे। क्या इसकी कोई व्यव्स्था की है। बिना कारण घुमने वालो से पूछताछ कीजिए उन पर सख्ती कीजिए किसने रोका है, किंतु इस तरीके से शहर के बीचो बीच निकलने वाले मुख्य मार्ग को बंद करके कैसे कोरोना मुक्त होगा देवास ? क्या जिला अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता चिन्हित किया है यदि मरीज इंदौर जाना चाहे या उज्जैन की ओर जाना चाहे तो वह क्या करेगा या उसे फिर शहर से बाहर निकल बाईपास पर जाना होगा ऐसे में यदि कोई गंभीर मरीज है और इलाज नहीं मिला तो किसकी जवाबदेही होगी।
एक ओर फैक्ट्रियां चालू है और उनमें काम करने वाला स्टाफ मजदूर कैसे वहाँ जा पाएगा। रास्ते बंद कर क्या सन्देश देना चाहते है आप ...... यह सवाल कांग्रेसी नेता मनोज राजरानी ने उठाया है