रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा था रासुका में निरुद्ध किया

 


    उज्जैन 9 मई । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने ग्राम उटेसरा  भैरू गली थाना भैरवगढ़ उज्जैन निवासी मयूर सोलंकी 24 वर्ष को रेमडेसीवीर  इंजेक्शन एवम अन्य दवाइयों  की कालाबाजारी करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम  1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत निरुद्ध  करने के आदेश जारी कर दिए है । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।उल्लेखनीय है कि मयूर सोलंकी नामक व्यक्ति ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अवैध रूप से  रेमडेसीवीर इंजेक्शन एवं अन्य दवाइयों की कालाबाजारी की तथा कोरोना मरीजों एवं जनता को अधिक कीमत पर इंजेक्शन एवं दवाई बेचने का कृत्य  किया ।उसके इस कृत्य से संक्रमित मरीजो  पर नियंत्रण करना संभव नहीं हो पा रहा था।  उक्त व्यक्ति का महामारी के दौर में स्वतंत्र घूमना आमजन के स्वास्थ्य शांति के लिए घातक होने से कलेक्टर द्वारा संबंधित के विरुद्ध रासुका लगाई गई है.


*****

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image