कोरोना से हुई मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री आमने सामने,कमलनाथ का आरोप एक लाख से ज्यादा का अंतिम संस्कार कॉविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ,,,,,

 



मध्यप्रदेश में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर आपस में उलझ गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मार्च-अप्रैल में श्मशान और कब्रिस्तान में 127 530 शवों में से 102002 दो शवों का कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों को छुपा रही है। उनका बयान मीडिया में आने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री सामने आए और उन्होंने कहां की कमलनाथ को लाशें गिनने की पुरानी आदत है ।उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें होने का प्रमाण यदि कमलनाथ के पास हो तो वह उन्हें सौंप दें, अन्यथा इस्तीफा दे। प्रमाण देने की स्थिति में गृह मंत्री ने स्वयं भी  इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में भय का वातावरण बनाना चाह रहे हैं, उन्होंने राज्यपाल से कमलनाथ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों को ₹100000 देने की घोषणा के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर विपक्ष सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रही है।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image