ये कैसी व्यवस्था है....

 





देवास ((अतुल बागलीकर)) जिला चिकित्सालय में वर्तमान समय में मरीज को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की अत्यंत आवश्यकता है, किंतु एम्बुलेंस के अभाव में मरीज के परिजन परेशान होते है। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस सडाई जा रही है। इनमें से कुछ एम्बुलेंस तो देखने पर प्रतीत हो रही है, छूट—पूट मेंटेनेंस के बाद चलने योग्य हो जाएगी, लेकिन कौन कराए ये काम। यदि ये सभी वाहन भंगार हो गए है और इन्हें बेच दिया जाए तो दो—तीन नई एम्बुलेंस खरीदी जा सकती है।