उज्जैन ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी नगरीय निकायों , जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सरपंच और सचिवों एवम नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए है कि धारा 144 के तहत जारी जनता कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील किए जाने के साथ ही उक्त दुकानों व प्रतिष्ठानों के के पंजीयन भी निरस्त करने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से करें ।उन्होंने कहा कि धारा 144 के तहत जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए कतिपय दुकानदारों द्वारा कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है इसलिए उक्त दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका पंजीयन निरस्त किया जाए ।
****