शहर के वरिष्ठ पत्रकार महेश वशिष्ठ(दैनिक मालव क्रांति) के दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में अब तीसरी मौत भी हो गई, सिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य और पत्रकार अर्पण शर्मा की धर्मपत्नी वंदना शर्मा (जोकि वरिष्ठ पत्रकार महेश वशिष्ठ की भांजा बहु थी) की मौत भी कोरोना के इलाज के चलते माधव क्लब रोड स्थित तेजनकर अस्पताल में हो गई श्रीमती वंदना शर्मा कोरोना से पीड़ित थी और होम आइसोलेशन के बाद गुरु नानक अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था तबीयत में सुधार ना होने के कारण लगभग 7 दिन पहले उन्हें तेजनकर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान आज रात उन्होंने दम तोड़ दिया उल्लेखनीय है कि महेश र्वशिष्ठ के परिवार में यह तीसरी मौत है ।
पहले 10 दिन के अंतराल में दो मौत हो चुकी है ।उज्जैन में 11 अप्रैल को सुरेश वशिष्ठ जोकि शहर के जाने-माने और प्राचीन फोटोग्राफर थे की मौत अचानक हो गई थी, अस्पताल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था ,उनकी मौत में शामिल उनके बड़े भाई उमेश वशिष्ठ जो कि देवास में रहते थे उनकी भी 19 अप्रैल को देवास में मौत हो गई थी ,बताया जाता है कि छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद से वह बीमार थे । एक ही परिवार में एक के बाद एक तीसरी मौत होने से पत्रकार जगत में गहरा शोक है शहर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार कोरोना की जंग जीत चुके हैं जबकि कुछ पत्रकार अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक पत्रकार भी आज कोरोना की जद में आ गए हैं बताया जाता है कि उनके फेफड़े 37% संक्रमित हो गए हैं।