देवास।
अमलतास हॉस्पिटल के पीआरओ विजय जाट द्वारा बताया गया कि ब्लैक फंगस (mucormycosis) के बढ़ते मरीजो को देखते हुए अब अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमेन मयंक राज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में ब्लैक फंगस की टीम का गठन कर मरीजो का ईलाज भी शुरू कर दिया गया है।देवास सहित आस पास के सभी जिले के मरीजो का ईलाज अमलतास हॉस्पिटल में किया जायेगा।वर्तमान में अमलतास हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 2 मरीजो का ईलाज जारी है।ब्लैक फंगस की जाँच के लिए उच्चस्तरीय तकनीक की मशीनों की आवश्यकता होती है,जो कि अमलतास हॉस्पिटल में उपलब्ध है।अमलतास हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. मधुरेन्द्र राजपूत व डॉ. मुनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि ब्लैक फंगस की जाँच के लिए मरीज की नाक से या आंख से सेम्पल लिया जाता है व तीन दिन में रिपोर्ट प्राप्त होती है।