उज्जैन में संक्रमण दर कम आने पर,, होने वाले टेस्टों का पहली बार हमने किया ऑडिट,सामने आया सच ,,,,,,,,RTPCR से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट,,,नतीजा संक्रमण दर घटकर 7.5% पर आ गई

 


उज्जैन ।18 मई को उज्जैन के हेल्थ बुलेटिन ने शहर की जनता को राहत की सांस लेने के लिए पर्याप्त आंकड़े सामने प्रस्तुत किए है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1990 जांच में मात्र 151 पॉजिटिव और 1839 नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई। संक्रमण की दर घटकर 7.5 प्रतिशत पर आ गई। अचानक संक्रमण की दर जो 20, 18 ,16 और 14% थी,,,, 7.5 प्रतिशत आ गई, यह सब सच में हुआ या आंकड़ों की बाजीगरी या फिर टेस्टिंग की विधि को प्रभावित कर कर किया गया इसका सवाल जवाब ढूंढने के लिए जब आंकड़ों का विश्लेषण किया आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए। 18 मई को कुल 1990 जांच की गई इनमें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब में मिलाकर RTPCR जांच 827 की गई, जबकि माधव नगर अस्पताल में आरटी पीसीआर जांच की सुविधा ना होने से वहां RAT अर्थात रैपिड एंटीजन टेस्ट 1163 लोगों का किया गया ।इनमें से सिर्फ 52 पॉजिटिव आए ।जबकि 864 जांच में 99 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई,। सबसे पहले टेस्ट की पद्धति का ऑडिट करते हैं , कुल 1990 जांच में 864 जांच RTPCR पद्धति से की गई जिसका प्रतिशत 41 .5 5 है। 1163 जांच RAT पद्धति से किए गए जिन का प्रतिशत 58 पॉइंट 45 है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक RAT 30% से अधिक नहीं होना चाहिए लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अचानक रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है जिससे पॉजिटिव आने वालों की संख्या ऑटोमेटिक कम हो गई है । उज्जैन मैं भी 30% टेस्ट के मुकाबले 58.45 किए गए,, जो डब्ल्यू एच ओ की गाइडलाइन से लगभग दुगने है। यह संख्या दो कारणों से कम हुई है एक तो रैपिड एंटीजन टेस्ट पूरी तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीज के लक्षणों को पकड़ने में कामयाब नहीं है, दूसरा कारण साफ है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट मैं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम आती है ।18 मई की जांच को ही आधार बनाएं तो माधव नगर अस्पताल में 1163 जांच में मात्र 52पोजिटिव सामने आए जबकि 864 जांच जो RTPCR पद्धति से की गई थी ,उसमें 99 मरीज पॉजिटिव आए। स्पष्ट है कि RATबढ़ाने से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या ऑटोमेटिक कम हो जाती  है। रैपिड एंटीजन टेस्ट अधिक विश्वसनीय नहीं माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीज को अपनी जांच फिर से RTPCR पद्धति से करवाना चाहिए।


कौन सा टेस्ट कराना चाहिए?


फिलहाल जांच के लिए अस्पताल खुद ही तय कर रहे हैं कि कौन सी जांच होनी चाहिए. जैसे मरीज अगर संक्रमितों के संपर्क में न आने का दावा करे तो उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट होता है. इसमें रिपोर्ट जल्दी मिल जाती है. इसका रिजल्ट अगर पॉजिटिव आए तो संक्रमण कन्फर्म है. लेकिन निगेटिव आने और लक्षण महसूस होने पर RT- PCR कराया जाता है. इसकी रिपोर्ट में CT वैल्यू भी लिखी होती है, जिससे वायरल लोड का पता लगता है. अगर ये वैल्यू 24 से कम हो तो ठीक है लेकिन ये वैल्यू इससे ज्यादा हो तो मरीज का संक्रमण गंभीर स्तर पर पहुंच सकता है.

एंटीबॉडी टेस्ट किट-

 इस टेस्ट किट की मदद से इंसान के शरीर में कोरोना के खिलाफ मौजूद एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है. अगर किसी के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी  मौजूद होगी तो इसका मतलब है कि उसके शरीर में वायरल प्रवेश कर चुका है. 

एंटीजन टेस्ट किट

 एंटीजन टेस्ट किट में वायरस के ऊपर मौजूद एक खास प्रोटीन का पता लगाया जाता है. इंसान के नाक और गले से लिए गए सैंपल की जांच में अगर टेस्ट किट में उस खास प्रोटीन का पता चलता है तो इसका मतलब है कि शरीर में कोरोना वायरस है. 

आरटी पीसीआर टेस्ट- 

आरटी पीसीआर टेस्ट में वायरस के डीएनए और आरएनए की जांच की जाती है. यह टेस्ट ज्यादा सटीक माना जाता है. हालांकि इसमें भी गलती के चांस हैं लेकिन यह टेस्ट काफी हद तक सटीक होता है. उक्त दो टेस्ट में गलत रिजल्ट आने के चांस भी रहते हैं. इस टेस्ट में समय ज्यादा लगता है और उक्त दोनों टेस्ट की रिपोर्ट आमतौर पर उसी दिन या अगले दिन तक मिल जाती है.

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image