मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी से चर्चा की तथा कोरोना की रोकथाम में किए गए कार्यों की सराहना की
उज्जैन 13 जून . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम में क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी द्वारा किए गए सहयोग का अभूतपूर्व योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना यद्यपि नियंत्रण में आया है किंतु कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करके हमें आने वाले समय में तीसरी लहर को रोकना है। वीडियो कांफ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से उज्जैन जिले के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,विधायक श्री पारस जैन , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद एवम श्री एस एस रावत , श्री विवेक जोशी श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला शामिल हुए.
प्रभारी मंत्री , सांसद व विधायक ने मुख्यमंत्री से चर्चा की ।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिले की सभी कमेटियों के पदाधिकारियों से चर्चा की उज्जैन में प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया कि जब रेस्टोरेंट्स पचास प्रतिशत क्षमता से संचालित किया जा रहै हैं तो मैरिज गार्डन को भी इसी तरह की अनुमति दी जाना चाहिए। सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि उज्जैन जिले में हमने यह तय कर दिया है कि जो भी व्यापारी दुकान खोलेंगे वह सभी आगामी 7 दिनों में वैक्सीनेशन करवाएंगे ।वैक्सीनेशन नहीं करवाने की अवस्था में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इसी तरह के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए ।विधायक श्री पारस जैन ने मुख्यमंत्री से कहा की वैवाहिक आयोजनों के लिए वर पक्ष को 100 एवं वधु पक्ष को 100 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की जाए ।उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर कर्मचारी के परिजन को वे जहां निवास कर रहे हैं वहीं पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आग्रह किया .
****