♻️ *बडनगर पुलिस को मिली सफलता
♻️ *युवती को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा किसी भी धोखाधड़ी के प्रकरण में तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे ,जिसके पालन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक (जोन 02) *श्री रविन्द्र वर्मा* व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर *श्री अरविन्द सिंह* के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई जारी है।
♻️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 23.06.21 को एक युवती ने थाना बडनगर पर रिपोर्ट किया कि किशोर माली नि. उज्जैन ने मुझे म.प्र. पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर सन 2017 से अब तक कुल 07 लाख रुपये ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र उसे दिया है। आरोपी के व्दारा बार बार नौकरी पर ज्वाइंनिग करने नहीं जाने देने व अपना फोन बंद कर लेने पर शंका होने पर आरोपी किशोर पिता भोलाराम माली नि. डावरी पिडा उज्जैन के विरुध्द अपराध क्र.519/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया।
♻️ *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी *श्री मनीष मिश्र* व्दारा तत्काल आरोपी की तलाश मे उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आज दिनांक 24.06.21 को बदमाश किशोर माली को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी किशोर व्दारा पुछताछ में बताया गया कि उसके व्दारा फरियादिया पायल से धोखाधड़ी कर धनराशि प्राप्त की गई है, पायल को भरोसे में लेने के लिये उसने पायल के वर्ष 2018 मे 2020 तक पांच अलग अलग फर्जी नियुक्ति पत्र पुलिस मुख्यालय भोपाल के जारी किये हुये बताकर उसे दिये थे। और पायल को ज्वांइनिंग के लिये स्वयं साथ चलने का कहा था। पायल को यकीन हो जाय की उसकी भर्ती पुलिस विभाग मे हो रही है। इसके लिये आरोपी ने पायल को वर्दी म. प्र. पुलिस का बेल्ट टोपी ,मोनो ,बेल्ट ,टीशर्ट आदि सामान भी दिया था। आरोपी से अन्य लोगों से इस प्रकार की ठगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूर्व में थाना कोतवाली उज्जैन में नकली पुलिस अधिकारी बनकर उगी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है । जिसमे न्यायालय व्दारा दो वर्ष की सजा सुनाई गई है। उक्त मामले में माननीय उच्च न्यायालय मे अपील लंबित है।
♻️ *सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्र , थाना बडनगर उनि. सुरेन्द्र गरवाल, सउनि दिनेश निनामा, सउनि मानसिंह वास्कले, प्र. आर. 1275 मुकेश मीणा, आरक्षक 226 महेश, आरक्षक निवेश राय की सराहनीय भुमिका रही है।