उज्जैन। इंडियन बैंक, भोपाल अंचल के उप महाप्रबन्धक अमरजीत सिंह हीरा ने 5 जुलाई को बैंक की मिसरौद एवं अन्य शाखाओं का दौरा किया और 10.07.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य एनपीए बकायेदारों को एकमुश्त समझौता प्रस्तावों के अंतर्गत समाधान देते हुए पुराने एनपीए ऋणों से मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, उज्जैन, इंदौर, सीहोर व देवास जिलों में आयोजित किया जा रहा है। श्री हीरा ने बताया कि जो भी एनपीए खाताधारक विशेष रूप से किसान एवं छोटे दुकानदार इस सप्ताह में अपने ऋण से मुक्ति होने हेतु समझौता (समाधान) राशि सहित अपना समझौता प्रस्ताव अपनी बैंक शाखा में जमा करवा देंगे, पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर, राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके प्रस्तावों पर विचार करते हुए उनके ऋण खाते शीघ्र बंद करने हेतु तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होने अपनी सभी शाखाओं को आदेश दिया है कि इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक पुराने एनपीए खाताधारकों तक पहुंचाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ। जो भी एनपीए खाताधारक अपनी समझौता राशि अपनी शाखा में जमा कर अपना समझौता प्रस्ताव प्रस्तुत करता है, उसे तुरंत राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचाया जाए।