उज्जैन।आज प्रातः पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
*श्रावण मास में दर्शन हेतु दो घण्टे का समय बढ़ाया, सोमवार को छोड़कर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से दर्शन होंगे, प्रत्येक सोमवार को प्रीबुकिंग से सुबह 5 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक ही दर्शन होंगे, प्रत्येक सोमवार को विशेष दर्शन (250 रु की रसीद ) व्यवस्था बन्द रहेगी*
।कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण एवं भादौ मास में प्रीबुकिंग से सामान्य दर्शन का समय दो घण्टे बढ़ा दिया गया है । अब श्रावण में सोमवार को छोड़कर प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से भगवान महाकाल के दर्शन एवम विशेष दर्शन हो सकेंगे ।
श्रावण में प्रत्येक सोमवार को सुबह 5 बजे से 11 बजे तक एवम शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले विशेष दर्शन भी बन्द रहेंगे।