**
उज्जैन। महाकालेश्वर गुरू मंडली के सततु गुरू, विनोद गुरू, मंगलेश गुरू, टोनी गुरू, दीपक गुरू, नीरज गुरू, भारत गुरू, संजय पुजारी, कालु गुरू, सन्नी गुरू ने ओखलेश्वर श्मशान घाट तीर्थ क्षेत्र में त्रिवेणी एवं 11 पौधारोपण किया, इस अवसर पर ओखरेश्वर श्मशान घाट ट्रस्ट को 5100/- रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष हिम्मत बागड़ी, सत्यनारायण कच्छावा, दीपक सांखला, प्रशांत शर्मा, गज्जू पहलवान, कपिल रघुवंशी, आदि उपस्थित थे।