उज्जैन में गीता कॉलोनी और खजुरवाली मस्जिद के बीच पाकिस्तान पक्ष के नारे लगा डाले,,,,,7 को गिरफ्तार किया गया,,, 14 लोगों की पहचान

 


उज्जैन । मोहर्रम के दौरान जुटी भीड़ ने उज्जैन में गीता कॉलोनी और खजुरवाली मस्जिद के बीच पाकिस्तान पक्ष के नारे लगा डाले। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने सीसी टीवी फूटेज के आधार पर आठ को नामजद करते हुए 7 को गिरफ्तार किया गया है। 14 लोगों की पहचान की जा चुकी है।

कोरोना काल के चलते मोहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति शासन द्वारा नही दिये जाने के चलते गुरूवार देर रात उज्जैन के गीता कालोनी स्थित बड़े साहब के समीप वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष पाकिस्तान समर्थित नारे जमकर लगाये।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गीता कालोनी स्थित बड़े साहब के समीप मोहर्रम का घोड़ा निकालने की जिद कुछ युवक कर रहे थे, जिन्हें प्रशासन की ओर से मौजूद तहसीलदार अभिषेक शर्मा और पुलिस अधिकारियों ने मना कर दिया। आक्रोशित वर्ग विशेष समुदाय के युवक भड़क गये और उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाना शुरू कर दिये।


नारेबाजी की सूचना मिलते ही एएसपी अमरेंद्रसिंह और एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी तत्काल मौके पर पहुंचे और नारे लगाने वालों को वहां से तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस ने वीडियों रिकार्डिंग और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 14 की पहचान की जा चुकी है। नामजद 8 पर प्रकरण दर्ज करते हुए 7 को गिरफ्तार किया जा चुका है । गुरूवार रात की घटना के बाद शुक्रवार सुबह एडीजी योगेश देशमुख, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी अमरेंद्रसिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने थाने में बैठकर वीडियो फुटेज खंगाले और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने वाले लोगों की पहचान की।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नारे लगाने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में दो दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124 ए, 153 बी, 188 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।

_______________

अभी तक 14 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। आठ आरोपियों को नामजद किया जा चुका है।जीवाजीगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 को गिरफ्तार किया है-सत्येंद्र शुक्ल पुलिस अधीक्षक उज्जैन

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image