आनंदकों द्वारा विश्व मानवीय दिवस पर महिलाओं को साड़ी, बच्चों के कपड़े और राखी बांटी गई

 

**



राज्य आनंद, संस्थान, उज्जैन के आनंदम सहयोगी के साथ

*चलायमान नेकी की दीवार आनंदम केन्द्र* पर विश्व मानवीय दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को शहर की परवाना नगर बस्ती में 50 नई साड़ी व 20 जोड़ छोटे बच्चों को राखी के कपड़े देकर आनंद मनाया। साथ में राखी, बिस्किट और टॉफी बांटी गई।

इसमें उज्जैन की वैष्णव बैरागी समाज की श्रीमती रत्ना शर्मा, वत्सला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. श्रद्धा व्यास द्वारा भी बच्चों के नए कपडे प्रदान कर सहयोग दिया।

संस्था वी केयर के आनंदक श्री अंकित शर्मा और श्री कपिल जैन ने राखी और टाफी भेंट की। श्रीमती सावित्री महंत ने बिस्किट के 100 पैकेट वितरण किए।

श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बेटे के जन्मदिन पर दो पैकेट टॉफी बांट कर खुशी साझा की, डॉ. वी. के सक्सेना ने केक और बेकरी के अन्य आईटम दिए। डॉ. सुमन जैन ने बच्चों के कपड़े के लिए रुपए सात सौ का सहयोग किया।

सहयोगी के रूप में हमारे आनंदक तूफ़ान सिंह, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्रीमती सावित्री महंत, श्रीमती ममता कटारिया, डॉ. सुमन जैन, श्री विजयेन्द्र सिंह आरोण्या, श्री आकाश शुक्ला, श्री भरत कुमावत, श्री राजेश शर्मा, श्री ललित नागर, श्री प्रवीण पण्डया, श्री अनोखीलाल शर्मा, श्री सी.पी. जोशी, श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए 

सभी आनंदकों का सादर आभार जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने माना।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image