मध्यप्रदेश में 10 दिन में 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए भोपाल और इंदौर में सर्वाधिक मरीज मिले

 


मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना की केस बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है, मुख्यमंत्री ने आज भोपाल में बैठक लेकर प्रदेश में फिर से छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए हैं इसके अतिरिक्त मास्क न लगाने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी फिर से लागू किया गया है प्रदेश के साथ-साथ देश के अनेक राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।


मध्यप्रदेश में  पिछले 24 घंटे में 20 केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 केस राजधानी भोपाल के है। वहीं, इंदौर में 5 और जबलपु

र में 1 पॉजिटिव मिला है। 28 नवंबर को प्रदेश में 12 केस मिले थे। इसकी सरकार ने राहत की सांस ली थी, लेकिन 29 नवंबर को आंकड़ा फिर बढ़ गया। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री पर फोकस कर रहा है। ताकि, उनके टेस्ट भी हो सके।


पिछले 10 दिन में प्रदेश में 160 नए केस आ चुके हैं। इनमें अकेले भोपाल में ही 71 केस शामिल हैं। वहीं, इंदौर में 66 केस मिल चुके हैं। जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, होशंगाबाद, श्योपुर, बड़वानी में भी केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संक्रमित मिले हैं।


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया, 29 नवंबर को प्रदेश में 53 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे। इनमें 20 पॉजिटिव केस मिले हैं।


10 दिन में 160 पॉजिटिव


मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिन में 160 नए पॉजिटिव मिले हैं। 20 नवंबर को 17, 21 नवंबर को 13, 22 नवंबर को 12, 23 नवंबर को 22, 24 नवंबर को 14, 25 नवंबर को 9, 26 नवंबर को 23, 27 नवंबर को 18, 28 नवंबर को 12 और 29 नवंबर को 20 केस मिले।


प्रदेश में 119 एक्टिव केस


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 53 हजार 224 कोरोना के टेस्ट किए गए। इनमें 20 पॉजिटिव मिलें। वहीं, 27 लोग स्वस्थ हुए। अभी प्रदेश में 119 केस एक्टिव है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 161 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 514 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10 हजार 528 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.65% है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.03% है।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image