शंकर महादेवन् अ.भा.कालिदास समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे, सप्त दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन 15 नवंबर से शुरू होंगे

 


उज्जैन 09 नवम्बर। म.प्र.शासन के तत्त्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा अ.भा कालिदास समारोह का आयोजन देवप्रबोधनी एकादशी तदनुसार 15 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होगी, जिनका विवरण इस प्रकार है -


14 नवम्बर - नांदी - पद्मश्री भारती बन्धु, रायपुर द्वारा कबीर गायन


ध्रुपद गायन श्री मनोज सर्राफ, उज्जैन द्वारा धु्रपद गायन 


15 नवम्बर - संस्कृत नाटक ‘‘मालविकाग्निमित्रम्’’ बुन्देलखण्ड नाट्यकला समिति, झांसी 


निर्देशन-श्री कृपांशु द्विवेदी


शास्त्रीय नृत्य कथक - सुश्री ऋतु शर्मा (शुक्ला), उज्जैन


16 नवम्बर - गायन - श्री शंकर महादेवन्, मुम्बई 


17 नवम्बर - हिन्दी नाटक ‘‘सम्राट् विक्रमादित्य’’, श्री विशाला सांस्कृतिक संस्था, उज्जैन, 


निर्देशन - श्री विजयेन्द्र वर्मा


18 नवम्बर - लोकनाट्य माच - महाकवि कालिदास, मालव लोककला केन्द्र, उज्जैन


निर्देशन श्रीमती कृष्णा वर्मा, उज्जैन


शास्त्रीय नृत्य कथक - सुश्री मयूरी सक्सेना, उज्जैन


19 नवम्बर - नृत्य नाटिका - वीरांगना - सुश्री सुचित्रा हरमलकर एवं समूह इन्दौर


शास्त्रीय नृत्य कथक - सुश्री मुद्रा बेन्द्रे इन्दौर


20 नवम्बर - शास्त्रीय नृत्य ओडिसी - सुश्री शोभा बेनर्जी एवं समूह नई दिल्ली


नृत्य नाटिका-धन्य अवंतिके - निर्देशन सुश्री पलक पटवर्धन, उज्जैन 


21 नवम्बर - शास्त्रीय वादन - संस्कृत बैंड ‘धु्रवा’, निर्देशन - श्री संजय द्विवेदी, भोपाल


सिंधी नाटक - साधु सुन्दरी, सिन्धु प्रवाह, उज्जैन


कालिदास स्मरण समिति, उज्जैन द्वारा समारोह के तारतम्य में संस्कृत श्लोकपाठ प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 नवम्बर को सिंहपुरी में किया जा रहा है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image