🔺 *अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी* ।
🔺 *अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार*।
🔺 *थाना पंवासा पुलिस ने की एक आरोपी के विरुद्ध NSA ki कार्यवाही*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही व अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।
🔺 *वारंट तामिली*
मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा शहर व देहात के क्षैत्र में विभिन्न अपराधो के वारंटीयो पर सख्ती बरतते हुए कुल --
1⃣ समंस वारंट 130
2⃣ जमानती वारंट 104
3⃣ गिरफ्तारी वारंट 62
4⃣ स्थाई वारंटी 10,के वारंट तामील कराए गए।
🔺 *प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
उज्जैन शहर के सभी थाना क्षेत्र में मारपीट करने डराने धमकाने वह आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 41 प्रकरण दर्ज कर 69 आरोपियों को माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया गया ।
🔺 *आबकारी अधिनियम*
🔴 *थाना महाकाल* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से देशी प्लेन शराब ले जाते पकड़ा गया, जिस पर से आरोपीयो के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक क्रमशः 797/21 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
🔴 *थाना भाटपचलाना* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1500 रू की ले जाते पकड़ा गया, जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 599/21 धारा 34 आबकारी अधिनियम का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
🔺 *रासुका* -
🔴 *थाना पंवासा* क्षेत्र में एक आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते विभिन्न क्षेत्र मे लोगो को परेशान करने, डराने, धमकाने, अवैध वसूली करने एवं आतंक फैलाने पर थाना पंवासा पुलिस द्वारा एक बदमाश पर NSA (रासुका) की कार्यवाही की गई।