भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. इसके सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में हैं, जहां रविवार को 9 मामले सामने आये हैं. वहीं महाराष्ट्र में 8 केस हैं.अब तक 21

 


कोरोना के खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमितों के साथ ही टेंशन भी बढ़ा रहा है. लिहाजा अब तक 21 केस इस वैरिएंट के सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में सामने आए हैं. यहां 9 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 8 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कर्नाटक में दो, गुजरात में एक औऱ राजधानी दिल्ली में भी एक संक्रमित मरीज मिल चुका है. बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है. रविवार को 7 नए मामले सामने आए. इसमें एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं, जो नाइजीरिया से लौटे थे.  जानकारी के मुताबिक एक 44 साल की महिला बीते 24 नवंबर को नाइजीरिया के लागोस से पिंपरी-चिंचवड़ नगरपालिका इलाके में अपने भाई से मिलने के लिए आई हुई थी. जिसके बाद अब परिवार में महिला की दो बेटियां, उसका भाई और भाई की दो बेटियां संक्रमित पाए गए हैं. पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के मुताबिक इन मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, लिहाजा इनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पुणे के ही एक दूसरे 47 साल के व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है. 13 लोगों के संपर्क में आई नाइजीरिया की महिला एक ही परिवार में जिन 6 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है, उनमें से तीन नाइजीरिया से आए हैं. इमसें 44 साल की महिला और उसकी 18 साल और 12 साल की दो बेटियां हैं, उनसे संपर्क में आने के बाद परिवार के अन्य लोग इसकी जद में आ गए. हालांकि नाइजीरिया से आने के बाद वह 13 अन्य लोगों के संपर्क में आईं थीं, उन सभी की कोरोना जांच की गई. लिहाजा जांच के जो नतीजे आए हैं उसमें महिला के भाई और उसकी 7 साल और डेढ़ साल की बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है. 

संक्रमितों में तीन ने नहीं लगवाया टीका

 नाइजीरिया से जो महिला आई है, उमसें बुखार के हल्के लक्षण हैं, जबकि अन्य पांच लोगों में कोई लक्षण नहीं है. बता दें कि जिन 6 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है, उनमें से तीन की उम्र 18 साल से कम है, लिहाजा उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था. सभी मरीजों का इलाज पिंपरी-चिंचवड़ के जीजामाता अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुणे में भी एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. मरीज 18 से 25 नवंबर के बीच फिनलैंड में था. वहां से लौटने के बाद 29 नवंबर को उसे हल्का बुखार आया. परीक्षण कराने के बाद उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.  

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image