शिप्रा के पावन तट पर आयोजित होगा अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन


 




उज्जैन । श्री अग्रवाल जैसीस संयोजक  विजय अग्रवाल अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि उज्जैनी के पावन शिप्रा तट पर 18-19 दिसंबर को विवाह योग्य युवक-युवतियों का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में देश भर से विवाह योग्य युवक युक्तियां भाग ले रहे हैं, हाय क्वालीफाई,व सभी तरह के व्यापारी सर्विस क्लास कृषक इंजीनियर सीए सीएस एमबीए से लेकर उच्च शिक्षित युवक युक्ति और उनके अभिभावक सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं सम्मेलन दो दिवसीय होकर चार सत्रों में पूरा होगा सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां भी बनाई जा रही है ऑनलाइन एंट्री के लिए राजेश अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है शहर के बाहर प्रवास की टीम का नेतृत्व श्री जगदीश चंद्र गोयल पूर्व ट्रस्टी कर रहे हैं वही महेश जैन नरेंद्र गुप्ता राजेंद्र अग्रवाल धर्मेंद्र अग्रवाल अजीत मंगलम अनिल गर्ग जितेंद्र अग्रवाल हरीश मित्तल विजय गोयल बाहर का भ्रमण कर विभिन्न शहरों से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं अग्रवाल धर्मशाला गुना मंडी में आयोजित एक बैठक में आपने बताया कि प्रविष्टियों की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई थी जिसे बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दी गई है देश भर से लगातार प्रविष्ठियां प्राप्त हो रही हैं इस परिचय सम्मेलन में श्री अग्रवाल महिला जैसिस का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है उनकी टीम भी सब व्यवस्थाओं में भागीदारी कर रही है इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा से सुसज्जित एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है इस स्मारिका से देशभर में बैठे हुए अग्र बंधुओं को एक ही स्थान पर सैकड़ों बायोडाटा उपलब्ध होंगे और लंबे समय तक इस पत्रिका के माध्यम से रिश्ते तय किए जा सकेंगे संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में परिचय सम्मेलन की सार्थकता स्वयं सिद्ध हो रही है बड़ी उम्र के हाय क्वालीफाई युवक उपयोग के संबंध करने में परेशानी आ रही है ऐसे समय में इस तरह के परिचय सम्मेलन एक सेतु का काम करेंगे और निश्चित रूप से अपने उद्देश्य में यह सम्मेलन सफल होगा।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image