यूके से आए मां बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, विदेश से आने वाले आ रहे है पोजिटिव, लेकिन पॉजिटिव आने वालों में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं

 


उज्जैन। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उज्जैन में आज 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, दोनों ही यूके से मुंबई और इंदौर होते हुए उज्जैन आए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेठी नगर उज्जैन में रहने वाली 38 वर्षीय महिला और उसका 11 वर्षीय बेटा यूके से 23 दिसंबर को मुंबई पहुंचे थे। मुंबई के बाद 24 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच कर उज्जैन पहुंचे थे। एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के आधार  पर जांच करवाई गई जांच में दोनों ही पॉजिटिव आए ,जिससे स्पष्ट हो गया है कि शहर में कोरोना के की एंट्री विदेश से आने वाले नागरिकों से हो रही है। 25 दिसंबर को भी 5 पॉजिटिव आने वालों में से 3 पॉजिटिव आने वाले विदेश से ही उज्जैन पहुंचे थे। पॉजिटिव आने वाले सभी मरीजों की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आगामी सप्ताह में आने की उम्मीद है।। पॉजिटिव आने वाली महिला के परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार का बुखार नहीं आया था एहतियात के तौर पर जांच करवाई गई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आना बताया, जबकि दोनों ही एसिंप्टोमेटिक है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि महिला के साथ उनके पति भी आए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का आश्चर्य की दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image