जीडीसी के प्रोफेसर का पूरा परिवार पॉजिटिव आया, आर्मी मैं कार्यरत हवलदार भी कोरोना की चपेट में आया।

 


उज्जैन। शहर में अब कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है पिछले 10 दिनों में पॉजिटिव पाने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। आज 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं इनमें से 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि एक आर्मी में कार्यरत हवलदार हैं जो पठानकोट से अपने परिवार से मिलने उज्जैन आया था ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीडीसी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय व्यक्ति उनकी पत्नी और 21 और 24 वर्ष के उनके दो पुत्र आज पॉजिटिव आए हैं इन्हें माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है इसके अतिरिक्त पठानकोट से आर्मी में कार्यरत एक हवलदार  पॉजिटिव आया है। जीडीसी में जो प्रोफेसर और उनका परिवार पॉजिटिव आया है, वे अभिषेक नगर में रहते हैं जबकि आर्मी में कार्यरत हवलदार मक्सी रोड उज्जैन पर रहता है अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है।जीडीसी में कार्यरत प्रोफ़ेसर का जो परिवार पॉजिटिव आया है उनकी कोई टेबल हिस्ट्री नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कोरोना शहर में घूम रहा है।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image