सावधान,,,,नगर भ्रमण पर निकला है कोरोना,,,, 1 साल की बिटिया से लेकर 80 साल तक का बुजुर्ग संक्रमित हुआ,,,,,,,, जीआरपी थाना, नरेंद्र टॉकीज, सेंट्रल जेल, श्री महाकालेश्वर भक्त निवास, विद्यानगर, वेद नगर ,दशहरा मैदान, अरविंद नगर ,महाश्वेता नगर,मुनि नगर, साईं नाथ कॉलोनी के अलावा शहर के अनेक क्षेत्र में कोरोना के मरीज,,,,,,, महिदपुर के 8 गांव और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र पवासा और पंड्या खेड़ी में भी पहुंचा कोरोना

 



उज्जैन। 7 जनवरी को उज्जैन में आने वाले पॉजिटिव मरीजों के संख्या में एक और जहां बेतहाशा वृद्धि हुई है वही पॉजिटिव आने वालों में 1 साल के बच्चे से लगाकर 80 वर्ष तक के वृद्ध शामिल है। एक ही परिवार के अनेक सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं ।शहर में अब कोरोना नगर भ्रमण पर निकला है ।7 जनवरी को जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनके नाम इस प्रकार है।

 सैफी मोहल्ला, राजस्व कॉलोनी, जयसिंह पुरा, जीआरपी थाना ,नरेंद्र टॉकीज, प्रीति नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, सेंट्रल जेल ,आनंद नगर, संजय नगर, पवासा, पंड्या खेड़ी, चाणक्यपुरी ,अशोकनगर ,विद्या नगर, वेद नगर, महाकालेश्वर भक्त निवास, महालक्ष्मी नगर, मनी पार्क, अरविंद नगर, साईं नाथ कॉलोनी, महाश्वेता नगर, अवंतीपुरा, देवास रोड, धर्मा नगर ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, नानाखेड़ा ,महाश्वेता नगर ,मुनि नगर ,सेठी नगर, दशहरा मैदान, सिंधी कॉलोनी, अलकापुरी, सिंहपुरी, अलखधाम नगर और इंदिरा नगर। इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव बिरला हॉस्पिटल नागदा से भी आया है ।


महिदपुर के 8 गांवों मैं पहुंचा कोरोना


महिदपुर के जिन ग्रामों में कोरोना पहुंचा उनके नाम भेरु खेड़ी, कोयल, कसरी ,वापिया, खेड़ा खजुरिया ,माधवपुरा, इटावा और राघवी है।इन गांव में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें 50 वर्ष, 59 वर्ष, 60 वर्ष ,26 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष, 19 वर्ष, 23 वर्ष, 25 वर्ष ,और 23 वर्ष के संक्रमित हुए हैं।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image