उज्जैन में कोरोना से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत ,,,,,, मरने वालों की संख्या बढ़कर 172 हुई

 



उज्जैन ।कोरोना संक्रमितो  कि संख्या में लगातार वृद्धि के साथ-साथ शहर में आज कोरोना से संक्रमित 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई है, बुजुर्ग की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट आज से 4 दिन पहले आई थी, प्राप्त जानकारी के मुताबिक उज्जैन निवासी बुजुर्ग चार-पांच दिन पहले आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कुछ अन्य बीमारियों के चलते भर्ती हुए थे,  इलाज के पूर्व उनकी आरटी पीसीआर जांच करवाई गई रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें 7 दिन घर पर ही आइसोलेट होने को कहा गया, जिस बीमारी की वजह से उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था उसका इलाज भी 7 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर होना था, लेकिन देर रात बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले गए बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई इस तरह उज्जैन में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 171 से 172 होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। बताया जाता है कि आज भी 225 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आएंगे।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
फर्जी वेबसाइट श्री महाकालेश्वर में ₹701 में करवा रही है रुद्राभिषेक, साथ ही लाइव वीडियो का भी दावा,,,,, पुजारी बोले 15000 रु मैं भी मंदिर में रुद्राभिषेक संभव नहीं , फोटोग्राफी और वीडियो भी प्रतिबंधित है,,,,
Image
21 जून को देवास में भव्य योग शिविर का होगा आयोजन
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image