7 दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या में 500% की वृद्धि,,, आज रिकॉर्ड तोड़ 170 पॉजिटिव सामने आए

 


उज्जैन।जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में विस्फोटक वृद्धि हुई है देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है 7 दिन पहले 5 जनवरी को जिले में मात्र 35 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे ।7 दिन में ही 500% की वृद्धि हुई है। उज्जैन शहर की बात करें तो 10 जनवरी को शहर में मात्र 35 संक्रमित पाए गए थे जोकि एक दिन में ही 400% से अधिक की वृद्धि के साथ 152 पॉजिटिव सिर्फ उज्जैन शहर से आए हैं।


ऐसे दिन-ब-दिन बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ


 8 दिसंबर  1

 15  दिसंबर 2

 16 दिसंबर 2

 21 दिसंबर 1

 22 दिसंबर 2

 23 दिसंबर 2

 24 दिसंबर 5

 25 दिसंबर 5 

26 दिसंबर 2

28 दिसंबर2 

29 दिसंबर 1

 31 दिसंबर 6

 1 जनवरी 1

 2 जनवरी 8

3 जनवरी 9

4 जनवरी 22

5 जनवरी 35 

6जनवरी 50

7 जनवरी 65

8 जनवरी 63

9 जनवरी 93

10 जनवरी 124

11जनवरी 170