दो दिन में सात बच्चे पॉजिटिव आए,,,,, राहत यह है कि सब स्वस्थ है



उज्जैन. कोरोना संक्रमित होने वालों में अब बच्चे भी शामिल हो गए हैं ।राहत की बात यह है कि पॉजिटिव आने वाले बहुत जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। 6 जनवरी को शहर में 3 बच्चे पॉजिटिव आए इनमें से 1 साल का मासूम निजातपुरा निवासी, 9 साल का मासूम गिरिराज रतन कॉलोनी, 10 साल का मासूम दशहरा मैदान और 7 साल की बिटिया मुनि नगर उज्जैन से थी ।

7 जनवरी को पॉजिटिव आने वाले बच्चों में 4 साल और 10 साल के दो बच्चे शहरी क्षेत्र से थे जबकि 1 साल की बिटिया पुरानी सिटी सिंहपुरी से पॉजिटिव आई थी, 1 साल की बिटिया के साथ इसी परिवार की 29 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव आई थी 2 दिन में 7 बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इसके पूर्व भी 2 साल के दो बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पॉजिटिव आने वाले बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक पॉजिटिव आने वाले बच्चे बहुत जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं फिर भी शहर के नागरिकों को बच्चों को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए.


सावधान,,,, उज्जैन में नगर भ्रमण पर निकला है कोरोना,,,, 1 साल की बिटिया से लेकर 80 साल तक का बुजुर्ग संक्रमित हुआ,,,,,,,, जीआरपी थाना, नरेंद्र टॉकीज, सेंट्रल जेल, श्री महाकालेश्वर भक्त निवास, विद्यानगर, वेद नगर ,दशहरा मैदान, अरविंद नगर ,महाश्वेता नगर,मुनि नगर, साईं नाथ कॉलोनी के अलावा शहर के अनेक क्षेत्र में कोरोना के मरीज,,,,,,, महिदपुर के 8 गांव और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र पवासा और पंड्या खेड़ी में भी पहुंचा कोरोना


उज्जैन। 7 जनवरी को उज्जैन में आने वाले पॉजिटिव मरीजों के संख्या में एक और जहां बेतहाशा वृद्धि हुई है वही पॉजिटिव आने वालों में 1 साल के बच्चे से लगाकर 80 वर्ष तक के वृद्ध शामिल है। एक ही परिवार के अनेक सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं ।शहर में अब कोरोना नगर भ्रमण पर निकला है ।7 जनवरी को जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनके नाम इस प्रकार है।

 सैफी मोहल्ला, राजस्व कॉलोनी, जयसिंह पुरा, जीआरपी थाना ,नरेंद्र टॉकीज, प्रीति नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, सेंट्रल जेल ,आनंद नगर, संजय नगर, पवासा, पंड्या खेड़ी, चाणक्यपुरी ,अशोकनगर ,विद्या नगर, वेद नगर, महाकालेश्वर भक्त निवास, महालक्ष्मी नगर, मनी पार्क, अरविंद नगर, साईं नाथ कॉलोनी, महाश्वेता नगर, अवंतीपुरा, देवास रोड, धर्मा नगर ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, नानाखेड़ा ,महाश्वेता नगर ,मुनि नगर ,सेठी नगर, दशहरा मैदान, सिंधी कॉलोनी, अलकापुरी, सिंहपुरी, अलखधाम नगर और इंदिरा नगर। इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव बिरला हॉस्पिटल नागदा से भी आया है ।


महिदपुर के नो गांवों मैं पहुंचा कोरोना


महिदपुर के जिन ग्रामों में कोरोना पहुंचा उनके नाम भेरु खेड़ी, कोयल, कसरी ,वापिया, खेड़ा खजुरिया ,माधवपुरा, इटावा और राघवी है।इन गांव में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें 50 वर्ष, 59 वर्ष, 60 वर्ष ,26 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष, 19 वर्ष, 23 वर्ष, 25 वर्ष ,और 23 वर्ष के संक्रमित हुए हैं।


मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तीसरी लहर से निपटने की क्या तैयारी है? चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और पीके कौरव की डबल बेंच ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। कोविड इलाज में हो रही अनियमितता और निजी अस्पतालों की मनमानी के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई शुरू की है।

प्रदेश में 24 घंटे में 1577 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है। इंदौर और भोपाल की स्थिति विस्फोटक है। इंदौर में 618 और भोपाल में कोरोना के 347 नए मरीज मिले हैं। राजधानी में मिले संक्रमितों में 28 बच्चे, GMC और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर शामिल हैं। दो IAS भी पॉजिटिव आए हैं। दुबई से लौटी 28 साल की महिला संक्रमित मिली है। वह 3 जनवरी को भारत आई। अब तक विदेश से लौटे 22 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर विकराल स्थिति में पहुंच गई है। 15 दिन में संक्रमण 20 गुना फैल गया है। 8 दिन में ही 2360 नए मरीज मिल चुके हैं। एक्सपर्ट को आशंका है कि इंदौर में अगले सात दिन में ही कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है। पांच हजार मरीज रोज मिल सकते हैं। तीन दिन से मरीजों का आंकड़ा 500 पार जा रहा है। जिला आपदा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे कहते हैं कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ेगी। यह बढ़ोतरी अप्रत्याशित होगी। पिछली लहर में हर दिन अधिकतम 1800 केस आए थे, इस बार रोज 5 हजार केस तक आ सकते हैं।

ग्वालियर में 111 नए मरीज मिले। संक्रमित JAH के दो डॉक्टर, मुरार थाने के TI, एक MBBS छात्र, CRPF के ASI और एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA कर रहा छात्र शामिल है। तहसीलदार शिवानी पांडेय को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दतिया जिले में 16, शिवपुरी 10, मुरैना में 17 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले हैं। रतलाम में 24 पॉजिटिव मिले। जबलपुर में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए केस मिले हैं।

मंत्री बोले- केस बढ़ रहे, तैयारियां पूरी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं। ऑक्सीजन का प्रबंध हर स्तर पर कर लिया गया है। एक महीने की दवाई प्रिक्योर कर ली हैं। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वैक्सिनेशन का असर दिख रहा है। अधिकतर केस एसिम्प्टोमैटिक हैं।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image