रिपोर्ट-अतुल बागलीकर
देवास।
कोतवाली पुलिस ने नई आबादी स्थित सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई । पुलिस के दबिश देते हैं वहां भगदड़ मच गई इस दौरान पुलिस ने सट्टा अड्डा से 19 लोगों को गिरफ्तार किया वही दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नई आबादी क्षेत्र से सट्टे का अड्डा संचालित हो रहा है जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के निर्देश पर 22 पुलिसकर्मियों के साथ आज शाम 6:30 बजे सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें से 19 लोगों को पकड़ा गया जहां से पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर उठक बैठक भी लगवाई गई। पुलिस ने सटोरियों के पास से 1 लाख 2 हजार रुपए नगद व 4 लाख 50 हजार रुपये की मश्रुका के साथ ताश पत्ती व अन्य सामान जप्त किये गए। वहीं कोतवाली पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस की निरंतर चल रही इस छापामार कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में अब हड़कंप मच गया है।
: