पत्रकारों की संस्था सोसाइटी फॉर प्रेस क्लब में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों का प्रेस क्लब परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू*

 


उज्जैन। आज शनिवार शाम से प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर और वरिष्ठ संपादकों तथा पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना कोठी तरणताल स्थित सोसायटी फॉर प्रेस क्लब परिसर में प्रारंभ हुआ। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। 

पिछले कई दिनों से फाउंडर 23 सदस्यों की अवैध रूप से समाप्त की गई सदस्यता को बहाल करने, 50 लाख के हिसाब हेतु एजीएम बुलाने और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शिकायतें की गई थीं। हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछली बार जिन 23 सदस्यों ने चुनाव लड़ा था तथा वार्षिक चंदा जमा किया था उनकी फिर से बिना कारण बताए सदस्यता निरस्त कर दी गई और मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया। निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शनिवार शाम से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ तथा इस दौरान प्रशासन के अधिकारी, एसडीएम श्री मेहरे एवं पुलिस के अधिकारियों ने समन्वय कराने का प्रयास किया लेकिन धरना दे रहे सदस्य पत्रकारों ने कहा कि जब तक निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं मिलती और मतदाता सूची में पत्रकारों को शामिल नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। यह पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। कोठी रोड़ स्थित प्रेस क्लब परिसर में ही मंच लगाकर धरना दिया जा रहा है जिसमें सर्वश्री प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मेहता, डॉ. सचिन गोयल, नरेन्द्र जैन, राकेश नागर, महेंद्रसिंह बैस, सुदीप मेहता, राजेश कुल्मी, डॉ. देवेन्द्र जोशी, आनंद निगम, सुनील मगरिया, अरविंद देवधरे, संजय माथुर, जयसिंह बैस, असलम खान, सचिन कासलीवाल, मयूर अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौर, उमेश चौहान, गोविंद सोलंकी, जितेंद्र राठौर, निलेश तगारे, अर्पण शर्मा, अरविंद देवधरे, शैलेष व्यास, हुकुमचंद बल्दिया, मनोज उपाध्याय, संदीप मालवीय, राज जोशी, राजकुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। यह धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image