पत्रकारों की संस्था सोसाइटी फॉर प्रेस क्लब में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों का प्रेस क्लब परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू*

 


उज्जैन। आज शनिवार शाम से प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर और वरिष्ठ संपादकों तथा पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना कोठी तरणताल स्थित सोसायटी फॉर प्रेस क्लब परिसर में प्रारंभ हुआ। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। 

पिछले कई दिनों से फाउंडर 23 सदस्यों की अवैध रूप से समाप्त की गई सदस्यता को बहाल करने, 50 लाख के हिसाब हेतु एजीएम बुलाने और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शिकायतें की गई थीं। हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछली बार जिन 23 सदस्यों ने चुनाव लड़ा था तथा वार्षिक चंदा जमा किया था उनकी फिर से बिना कारण बताए सदस्यता निरस्त कर दी गई और मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया। निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शनिवार शाम से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ तथा इस दौरान प्रशासन के अधिकारी, एसडीएम श्री मेहरे एवं पुलिस के अधिकारियों ने समन्वय कराने का प्रयास किया लेकिन धरना दे रहे सदस्य पत्रकारों ने कहा कि जब तक निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं मिलती और मतदाता सूची में पत्रकारों को शामिल नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। यह पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। कोठी रोड़ स्थित प्रेस क्लब परिसर में ही मंच लगाकर धरना दिया जा रहा है जिसमें सर्वश्री प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मेहता, डॉ. सचिन गोयल, नरेन्द्र जैन, राकेश नागर, महेंद्रसिंह बैस, सुदीप मेहता, राजेश कुल्मी, डॉ. देवेन्द्र जोशी, आनंद निगम, सुनील मगरिया, अरविंद देवधरे, संजय माथुर, जयसिंह बैस, असलम खान, सचिन कासलीवाल, मयूर अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौर, उमेश चौहान, गोविंद सोलंकी, जितेंद्र राठौर, निलेश तगारे, अर्पण शर्मा, अरविंद देवधरे, शैलेष व्यास, हुकुमचंद बल्दिया, मनोज उपाध्याय, संदीप मालवीय, राज जोशी, राजकुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। यह धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image