।
उज्जैन।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दिलीप सोनी ने बताया कि पाठ्यक्रम हिन्दू स्टडीज में हिन्दू धर्म के अज्ञात पहलुओं से अवगत करवाया जायेगा। यह पाठ्यक्रम हिन्दुत्व, भारतीयता तथा प्राचीन भारतीय संस्कृति के तत्वों को समझने में उपयोगी होगा। इसी प्रकार एम.एस.सी. योग में छात्र चिकित्सीय तथा वैज्ञानिक पक्षों को अधिक गहराई से जान सकेंगे तथा योग चिकित्सा द्वारा जनसेवा कर सकेंगे यह स्वरोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम अत्यंत उपयोगी होगा । संस्कृत रंगमंच डिप्लोमा द्वारा संस्कृत में नाटक ओर संस्कृत चलचित्र निर्माण आदि में दक्ष होंगे तथा संस्कृत पत्रकारिता डिप्लोमा द्वारा संस्कृत पत्रकारिता के क्षेत्र में दक्ष होंगे।
उक्त सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय में प्रवेश विश्वविद्यालय कि वेबसाइट .mpsvv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन होगा।
प्रवेश सम्बन्धित अधिसूचना 25 मई 2022 को जारी कर दी जाएगी।