पर्दे पर हर तरीके का किरदार निभाना किसी भी अभिनेत्री के लिए चुनौती भरा काम है। दूसरी तरफ डायरेक्टर्स पर भी दबाव होता है कि वह हर किरदार को बेहतरीन अंदाज में पेश करें। सभी कलाकारों के लिए उनका किरदार अहम होता है। बहुत से कलाकार ऐसे भी होते हैं जो पर्दे पर अपने रोल को करने के लिए उसे असल जिंदगी में जीने की कोशिश करते हैं। इन सब में से सबसे कठिन एक वैश्या के किरदार को पर्दे पर उतारना होता है। इस रोल को पर्दे पर करने के लिए कई अभिनेत्रियां तो रेड लाइट एरिया में वैश्याओं की असलियत जानने के लिए जा चुकी हैं। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर वैश्या का किरदार निभाने के लिए अपने रोल में जान फूंक दी।
आलिया भट्ट
हाल ही में आलिया भट्ट ने भी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में वेश्या का किरदार अदा कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता के रेकॉर्ड बनाएं, बेहतरीन कहानी और आलिया की दमदार एक्टिंग के साथ ही फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की जबरदस्त चर्चा हुई.
वहीदा रहमान
उन्नीस के दशक में वहीदा रहमान पहली अभिनेत्री थीं, जिन्होंने पर्दे पर वैश्या का किरदार निभाया। वहीदा रहमान 1957 में रिलीज हुई फिल्म प्यासा में गुलाबो नाम की वैश्या का किरदान निभाया था। इस फिल्म में गुरुदत्त ने कवि विजय का रोल किया था। वहीदा रहमान ने सिल्वर स्क्रीन पर वैश्याओं के दर्द को दिखाया था।
शर्मिला टैगोर
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म अमर प्रेम आपको जरुर याद होगी। अरे वही फिल्म जिसमें हिट डायलॉग था- 'पुष्पा आई हेट टियर्स।' इस फिल्म में शर्मिला टैगोर ने वैश्या के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा था। अमर प्रेम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इसमें राजेश खन्ना एक बिजनेसमैन की भूमिका में थे। आज भी फैंस इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
रेखा
रेखा का नाम अपने जमाने की बेहतरीन अदाकाराओं में से लिया जाता है। रेखा ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 1981 में आई फिल्म उमराव जान में रेखा ने वैश्या का किरदार का किरदान निभाया था। फिल्म में एक मासूम लड़की से वैश्या बनने के सफर को पर्दे पर बहुत खूबसूरती के साथ उतारा गया था। इस फिल्म की आज भी खूब प्रशंसा होती है।
विद्या बालन
विद्या बालन का नाम बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में लिया जाता है। हर फिल्म में विद्या का किरदार शानदार होता है। विद्या बालन ने फिल्म बेगम जान में एक कोठे वाली और का किरदार निभाया था।
माधुरी दीक्षित
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित ने वैश्या का किरदार निभाया था। फिल्म में माधुरी चंद्रमुखी के रोल में थीं, जिसे देवदास से प्यार हो जाता है और वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है। माधुरी के लिए ये रोल किसी चुनौती से कम नहीं था। इस फिल्म में डांस के दौरान उन्होंने 25 किलो का लहंगा पहनकर डांस किया था। इस दौरान माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट थीं।