प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव घोषणा,पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से लागू

 


प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव घोषणा कर दी गई है । राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव का ऐलान किया । आयुक्त ने कहा

 कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं । पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से लागू कर दी गई । नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा । पहले चरण में 25 जून को , दूसरे 1 जुलाई चुनाव और 8 जुलाई को तीसरे चरण में चुनाव होगा । सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान । पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होंगे । मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा । |||

LTE2.Ill 12 : 24M TT 30 मई से भरे जा सकेंगे । नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है । वोटिंग के लिए मतदाता पहचान पत्र जरूरी । परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी । पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे । इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतें हैं । ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है । दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा । तीसरे चरण में सिर्फ 92 जनपद पंचायतें हैं । प्रत्येक चरण में 6649 ग्राम पंचायतें हैं । जबकि मतदान केंद्र 20606 हैं । 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा । 8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे । बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा । मतगणना 14 जुलाई को होगी । जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा  चुनाव हो जाएगा ।

CM शिवराज बोले- पंचायत में महिलाओं के निर्विरोध होने पर 15 लाख का पुरस्कार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरस पंचायतों एवं उनके विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणाएं की हैं । ऐसी ग्राम पंचायतें जहां निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे , उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । सरपंच निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को 5 लाख , दूसरी बार निर्विरोध होने पर 7 लाख , पूरी पंचायत में महिलाओं के निर्विरोध होने पर 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।