प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन मध्य भारत की अग्रणी शास्त्रीय कथक नृत्य एवं लोक नृत्य संस्थान एवं स्वास्तिक एवं महिला हैंडीक्राफ्ट समिति के संयुक्त तत्वावधान मे 10 जून 2022 शुक्रवार को निःशुल्क योग कार्यशाला का विशिष्ट आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत योग प्रशिक्षक सुश्री हर्षिता सोनी ने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिष्यों एवं उनके पालकगणों को योगाभ्यास करवाया और नृत्य और योग का विशिष्ट संबंध इस विषय में गहरी जानकारी दी संस्थान में सबसे छोटे बच्चों के लिए बच्चों के लिए बहुत ही विशिष्ट और अनूठे तरीके से कार्टूंस के माध्यम से उन्होंने योगासन सिखाएं साथ ही संस्था संस्कृति के माध्यम से सामाजिक उत्थान के लिए भी कार्य करती है उसी श्रेणी में संस्थान के सभी बच्चों ने अपनी नृत्यशाला के सामने दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित बगीचे में 30 से अधिक पौधों का रोपण किया और यह शपथ ली कि जिस प्रकार वे नित्य अपने घुंघरू लेकर नृत्यशाला में आते हैं और नृत्य सीखते हैं, रियाज करते हैं उसी प्रकार वे नित्य इन पौधों का ध्यान रखेंगे और इन्हें पानी देना उनकी सिंचाई करना और इनका पालन-पोषण करेंगे संस्थान की निदेशक इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलची ने बताया कि प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन नित नए आयोजन करता आया है और इस कार्यक्रम की कड़ी में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का यह कार्यक्रम वह भी बच्चों के हाथों बहुत ही विशिष्ट है
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्थान के संस्थापक एवं वरिष्ठ नृत्य गुरु श्रीमती पद्मजा रघुवंशी जी उपस्थित रहे इस कार्यशाला में और पौधारोपण में संस्थान के 100 से अधिक बच्चों ने जिसमें 2 वर्ष की आयु से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उन सभी ने प्रतिभागी साथ ही उन सभी बच्चों के पालक गणों ने भी इस कार्यशाला में प्रतिभागिता की।