*चिकित्सक सम्मान समारोह सम्पन्न*
.
मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन जी यादव के मुख्य आतिथ्य में 21 चिकित्सको को वल्ड रिकार्ड व शील्ड से सम्मानित किया गया...
मंच पर उपस्थित विशेष अतिथि में संघ संरक्षक ; पूर्व सासंद व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चिंतामणि जी मालवीय ..
मप्र फार्मेसी काऊसील प्रदेश अध्यक्ष ओम जी जैन...
राज्य मंत्री रमेश चन्द्र जी शर्मा ....
संघ प्रदेश महामंत्री डॉ दीपक जी परसैया...थे..
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु सिंह जी ने की..
कार्यक्रम की शुरूआत संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ आकिल खाॅन जी के नेतृत्व में चिकित्सक साथियों ने देश की एकता अखंडता व सर्व धर्म सम्मान से ओतप्रोत भावात्मक से परिपूर्ण शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई... ....
भाव विभोर हो सभागार मे सभी चिकित्सको ने देश के सम्मान में खड़े होकर जय भारत --वंदे मातरम् से गुंजायमान कर दिया.....
भगवान् धनवंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् कार्यक्रम शुभारंभ हुआ.. इस अवसर पर कोरोना योद्धा सम्मान
डॉ एचपी सोनाणिया डॉ विक्रम रघुवंशी डॉ नरेंद्र गोमें डॉ मुंशी खान डॉ राजीव गुप्ता डॉ रमेश शिवा आदि को दिया गया साथ ही
सम्मान समारोह के अंतर्गत डॉ जितेंद्र रायकवार संस्थापक अध्यक्ष ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन को समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य जैसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निशुल्क शिक्षा आदि सराहनीय समाजिक कार्यों के लिए विशेष सेवा सम्मान प्रदान किया गया
कार्यक्रम का संचालन डॉ आकिल खाॅन जी ने किया... आभार डॉ औ पी वैष्णव ने माना . .....
प्रदेश के कई जिलो से पधारे 500 से अधिक चिकित्सक उपस्थित थे।