जिलाधीश बंगले के समीप रहने वाले अधिकारी सहित 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 3 को लग चुके थे बूस्टर डोज, आने वाले दिनों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है

 


उज्जैन। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, आज कोरोना विस्फोट की स्थिति निर्मित हुई है. कलेक्टर बंगले के समीप रहने वाले 43 वर्षीय अधिकारी सहित 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें से 3 को बूस्टर डोज लग चुके थे. पॉजिटिव  आने वालों में बसंत बिहार में रहने वाली 29 वर्षीय महिला के अलावा त्रिवेणी हिल्स महेश बिहार और अलकनंदा में रहने वाले शामिल है, जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।