प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड एवं ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा आईटीआई प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार हेतु साक्षात्कार(interview) का आयोजन

 





 उपरोक्त जानकारी देते हुए ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार ने बताया कि जिस प्रकार से साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा फ्रीगंज स्थित सेंटर पर निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की क्लासेस नियमित रूप से आयोजित की जा रही है  ताकि उन्हें प्रशिक्षित कर सभी जरूरतमंद को रोजगार  उपलब्ध करा सके उसी कड़ी में आज उज्जैन नगर स्थित महिला आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र पर आईटीआई प्रशिक्षित महिलाओं का इंदौर रोड उज्जैन मैं अति शीघ्र प्रारंभ होने वाली प्रतिभा सिंटेक्स की नई यूनिट के प्रथम चरण के लिए तकनीकी ट्रेनर पद हेतु इंटरव्यू का आयोजन किया गया महिला आईटीआई यूनिट के प्रिंसिपल श्री के एल सुनहरे जी के सहयोग से मक्सी रोड स्थित महिला आईटीआई परिसर प्रथम चरण  में विभिन्न ट्रेड कि 18 से 35 वर्ष उम्र की लगभग 65 से ज्यादा छात्राओ ने जॉब के लिए  रिटर्न एग्जाम में भाग लिया जिनके चयन के बाद  सीधे 3 माह की ट्रेनिंग के लिए प्रतिभा स्वराज कंपनी में नियमित कर्मचारी के रूप में अवसर दिया जाएगा इस अवसर पर विशेष रुप से  प्रतिभा स्वराज की एचआर मैनेजर श्रीमती वैशाली मालवीया गौरव यादव हर्षित रंजन अनिमेष शर्मा करिश्मा चौहान डायरेक्टर साईं फरिश्ते फाउंडेशन आदि द्वारा सभी ट्रेनरो का विधिवत  रजिस्ट्रेशन कर चयन हेतु इंटरव्यू लिया गया डॉक्टर रायकवार द्वारा बताया गया की इंटरव्यू का यह सिलसिला नियमित चलता रहेगा उज्जैन नगरवासी समस्त 18 से 35 वर्ष की सभी जरूरतमंद महिलाएं  प्रतिभा स्वराज में रोजगार प्राप्त करने के लिए साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ ऑफिस फ्रीगंज पर सीधे निशुल्क आवेदन  कर सकते ह

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image