प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड एवं ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा आईटीआई प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार हेतु साक्षात्कार(interview) का आयोजन

 





 उपरोक्त जानकारी देते हुए ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार ने बताया कि जिस प्रकार से साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा फ्रीगंज स्थित सेंटर पर निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की क्लासेस नियमित रूप से आयोजित की जा रही है  ताकि उन्हें प्रशिक्षित कर सभी जरूरतमंद को रोजगार  उपलब्ध करा सके उसी कड़ी में आज उज्जैन नगर स्थित महिला आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र पर आईटीआई प्रशिक्षित महिलाओं का इंदौर रोड उज्जैन मैं अति शीघ्र प्रारंभ होने वाली प्रतिभा सिंटेक्स की नई यूनिट के प्रथम चरण के लिए तकनीकी ट्रेनर पद हेतु इंटरव्यू का आयोजन किया गया महिला आईटीआई यूनिट के प्रिंसिपल श्री के एल सुनहरे जी के सहयोग से मक्सी रोड स्थित महिला आईटीआई परिसर प्रथम चरण  में विभिन्न ट्रेड कि 18 से 35 वर्ष उम्र की लगभग 65 से ज्यादा छात्राओ ने जॉब के लिए  रिटर्न एग्जाम में भाग लिया जिनके चयन के बाद  सीधे 3 माह की ट्रेनिंग के लिए प्रतिभा स्वराज कंपनी में नियमित कर्मचारी के रूप में अवसर दिया जाएगा इस अवसर पर विशेष रुप से  प्रतिभा स्वराज की एचआर मैनेजर श्रीमती वैशाली मालवीया गौरव यादव हर्षित रंजन अनिमेष शर्मा करिश्मा चौहान डायरेक्टर साईं फरिश्ते फाउंडेशन आदि द्वारा सभी ट्रेनरो का विधिवत  रजिस्ट्रेशन कर चयन हेतु इंटरव्यू लिया गया डॉक्टर रायकवार द्वारा बताया गया की इंटरव्यू का यह सिलसिला नियमित चलता रहेगा उज्जैन नगरवासी समस्त 18 से 35 वर्ष की सभी जरूरतमंद महिलाएं  प्रतिभा स्वराज में रोजगार प्राप्त करने के लिए साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ ऑफिस फ्रीगंज पर सीधे निशुल्क आवेदन  कर सकते ह

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image