ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह में देवास सांसद का दिखा अलग अंदाज, बनेटि घुमाई, तलवार घुमाए, भगवा ध्वज लहराया, हजारों की संख्या में शामिल हुए थे विसर्जन चल समारोह में,

 देवास 







एक अलग और खास पहचान रखने वाले देवास सांसद की छवि लोगों के बीच में देखते ही बनती है। जो उन्हें ओर खास बनाती है वो है सांसद का सादगीपूर्ण व्यवहार।

दरअसल देवास सांसद अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते है। जिनका अपना एक सादगी भरा अंदाज तो है ही। साथ ही वो लोगों में जमीन से जुड़े रहकर कार्य करना पसंद करते है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ऐतिहासिक नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने अंदर छुपी कलाकृति लोगों को दिखाई। सांसद ने जोशीले अंदाज में तलवार घुमाई, लठ घुमाए और साथ ही भगवा ध्वज भी बड़े उत्साहपूर्वक लहराया। सांसद का जोशीला अंदाज देख दंग रहे गये। और उनके वीडियो बना रहे थे। उसके साथ ही सांसद महेंद्र सिंह के लिए लोगों ने स्टेज स्वागत भी रखा हुआ था। लेकिन सांसद ने लोगों की भीड़ में चलते हुए लोगों के साथ चल समारोह का आनंद उठाया। 

देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चित है। जिनके कई वीडियो वायरल होते है। 


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image