कलेक्टर आशीष सिंह को मिलना चाहिए सम्मान महाकाल लोक मुख्यमंत्री का सपना , लेकिन इसे पूरा करने में कलेक्टर आशीष सिंह ने दिन रात एक किए

 





उज्जैन। उज्जैन में स्वर्ग जैसे सुन्दर महाकाल लोक की परिकल्पना मूर्त रूप ले चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे  इस अलौकिक सौंदर्य से सराबोर महाकाल लोक को  लोकार्पित करेंगे।  
शहर के हर  सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर कार्यरत और जिम्मेदार सामाजिक संगठन स्वर्णिम भारत मंच का मत है कि महाकाल लोक के इस कार्य को पूर्ण करने में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का बड़ा योगदान है।    स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने मांग रखी है  कि ऐसे अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। अधिकारी तो बहुत है जो नौकरी करते है पर कुछ एक अधिकारी ऐसे बिरले होते है जो पूरे मन योग से काम करते है । अभी तक आशीष सिंह को जो काम मिला उन्होंने जनता के लिए कोई शिकायत नही छोड़ी । महाशिवरात्रि पर दीपोत्सव में उज्जैन को वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिलाकर जनता के दिलो में हीरो बन गए है। ऐसे निडर साहसी कलेक्टर आशीष सिंह को सम्मान दिया जाना चाहिए।

जब काजी का दबाव भी कलेक्टर पर  बेअसर रहा ....
जब रुद्र सागर के आसपास से मुस्लिम समुदाय के मकान हटाने की कार्यवाही प्रशासन कर रहा था तब शहरकाजी बड़ी भीड़ लेकर कलेक्टर आशीष सिंह को घेरने पहुंचे थे और खुली धमकी दे डाली थी कि कार्रवाही नही रुकी तो शहर की फिजा बिगाड़ देंगे यह  धमकी आशीष सिंह को डरा नही पायी। उस दिन कलेक्टर की सूझ बूझ ने शहर की फिजा को बिगड़ने से रोक लिया  । आज के दौर में ऐसे अधिकारी मिलना मुश्किल है । किसी जमाने में  उज्जैन रहे कलेक्टर बुच को  आज भी जनता याद करती है । पूर्व दिवंगत कलेक्टर एम गीता भी लोगो के दिल में बसी थी । ऐसे ही आशीष सिंह को सम्मान मिल रहा है ।



कोरोना के असली योद्धा .....
भीषण महामारी कोरोनो में  बिगड़ती व्यवस्था को देखकर तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्र को हटाकर आशीष सिंह को भेजा गया  तब असली योद्धा के तौर पर आशीष सिंह ने काम किया ।  कोविड सेंटर में सीधे मरीजों के पास जाकर मिले वंही नही दूसरी लहर में रात 3 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराते रहे ।
नागरिक अभिनंदन .....
स्वर्णिम भारत मंच आने वाले समय मे कलेक्टर आशीष सिंह का नागरिक अभिनंदन करेगा जिसमे शहर की आम जनता को सम्मिलित किया जाएगा ।



Thanks & Regards

HI Media Services
3rd Floor, Shanti Plaza, Front of Hotel Samay, Freeganj, Ujjain
Mo. 7879765090, 9754131415