एक ओर जहां भारत में कॉविड के मरीजों की संख्या शून्य पर आ गई है वहीं दूसरी ओर चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद वहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है । जीरो - कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद केसेस में भारी इजाफा हो रहा है । हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं । दवाएं नहीं हैं , जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है । बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं । हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है । एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं , बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं । अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल - डिंग ने सोशल मीडिया पर चीन के चौंकाने वाले वीडियोज शेयर किए हैं । इनमें अस्पतालों , श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के चिंताजनक हालात दिखाई पड़ रहे। बढ़ते कोरोना के बीच भारत में क्या स्थिति चिंताजनक है इस सवाल का स्पष्ट जवाब उपलब्ध नहीं है फिर भी यह समझा जा रहा है कि वैक्सीनेशन से भारत अभी सेफ zone में है।
भारत में खतरा नहीं
क्योंकि वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं क्या भारत को भी खतरा है । इस सवाल पर एक्सपर्ट कहते हैं , " भारत जैसे देश को खतरा नहीं है । क्योंकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं । लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है । कोरोना तो भारत में भी हर जगह होगा , लेकिन वह अब हम पर इसीलिए असर नहीं कर रहा । अब फिरा कोरोना का भारत में खतरा नहीं है ।