पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ

 

         


         

      



देवास। शहर में पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का शुभारंभ शुक्रवार शाम विधायक श्रीमन्त गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक संग अतिथि रूप में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल,निगम सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधी भरत चौधरी,निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन उपस्थित थे।


      विधायक राजे द्वारा वाटिका का शुभारंभ फीता काटकर किया गया । पश्चात शिलालेख का अनावरण व मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईबीसी 24 चैनल के एमपी हेड वत्सल श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे ।


    इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत व सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, हेमंत शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश धनेचा, अनिल सिकरवार, मोहन वर्मा, तरुण मेहता, शकील खान, सौरभ सचान, नितिन गुप्ता, प्रदीप सिंह ठाकुर, दिलीप मिश्रा, राजेश व्यास, उदय आरस, वत्सल्य श्रीवास्तव, चेतन योगी, आदर्श ठाकुर,अमिताभ शुक्ला,खूबचंद मनवाणी, मोहनीश वर्मा, मोनू कुशवाह, राजेश बराना, राम माल्या,राम मीणा, हर्षद मेहता,अशोक पटेल, अरविंद चौकसे, अरविंद त्रिवेदी, संगीता राठौर, रवि यादव, अमित शर्मा, धीरज सेन, वरुण बाबा, अमित व्यास, राहुल परमार, जितेंद्र शर्मा, मयूर व्यास, प्रवीण आचार्य, मोहन दरबार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया आभार राजेश व्यास ने माना।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
खूबसूरती के जाल में फसाने वाली पुलिस रिमांड पर
Image
कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए, एक्स एमएलए ,ऑटो ड्राइवर, आर्किटेक्ट, हेल्थ वर्कर, सोशल वर्कर ,पत्रकार ,इंजीनियर, शासकीय कर्मचारी, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का व्यापारी, विक्रम विश्वविद्यालय का प्रोफेसर सहित 70 पॉजिटिव, दो की मौत
Image