मच्छरों के प्रकोप से जनता त्रस्त जिम्मेदारी अपनी मस्ती में मस्त

 

देवास।

 (अतुल बगलीकर) 

शहर में गर्मी के आगमन के साथ ही असमय वर्षा होने के बाद यह आभास होने लगा है कि पूरे शहर में मच्छरों ने अपना कब्ज़ा कर लिया है। जिस तरह से पूरे शहर में मच्छरों ने डेरा डाला है, उसे महसूस हर वर्ग कर सकता है। हां शायद कई लोगों के लिए यह बहुत छोटी बात भी हो सकती है पर आज कहीं ना कहीं सबसे बड़ा विषय यही है। बच्चे, युवा, महिला व बुजुर्ग सभी मच्छरों के कारण बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। देश के सबसे साफ शहर के कुछ इलाकों को यदि छोड़ भी दिया जाए किंतु उस क्षेत्र का क्या जहां पर मजदूर वर्ग, मेहनतकश समाज, मुख्यमंत्री जी की लाडली बहने व मामा के भांजा - भांजी निवास करता है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आया है की मच्छरों ने जिस तरह से डेरा डाला है इसके बाद हर वर्ग इससे परेशान सा है। दिन हो या रात आमजन ना रोड पर खड़े हो सकते है ना घर के अंदर बैठ पा रहे है, मच्छरों ने मानों आतंक फैला दिया हो, लेकिन फिर भी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते हुए कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। 



महापौर धार्मिक यात्रा में व्यस्त और युवा नेतृत्व वाले जनप्रतिनिधि चुप है। वार्डो के राजनीतिक जिम्मेदार शायद लाडली बहना योजना से फॉर्म भरवा रहे है, किंतु कहीं ऐसा ना हो कि जो पैसा बहनों को मिलेना है उसका उपयोग उन्हें अपने परिवार के स्वास्थ पर ही ना खर्च करना पड़ जाए। इसलिए नगर निगम, प्रशासन के जिम्मेदारों को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए जिससे किसी तरह से इस समस्या का समाधान निकल सके और जनता चैन की सांस ले।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image