समस्याएं बनी रहती है सावन के पहले एक बार फिर पत्रकारों से बातचीत कर इनके निदान का प्रयास करूंगा उज्जैन जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकारों से आज अनौपचारिक चर्चा में बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर को लेकर अनेक प्रोजेक्ट चल रहे है उन्होंने कहा कि
🧩 पिछले शनिवार को ढाई लाख श्रद्धालु उज्जैन शहर में थे 🧩श्री महाकालेश्वर मंदिर में सर्वाधिक शुल्क प्रोटोकॉल वाले वीआईपी से लिया जा रहा है 🧩पहले प्रोटोकॉल मैं 8 से 10 हजार लोग दर्शन कर रहे थे जिसे सीमित किया गया है
🧩श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाइन में लगकर 35 मिनट में दर्शन हो रहे हैं
🧩मंदिर का गर्भ ग्रह 4 दिन के लिए खोला जाता है 4 घंटे में 16000 लोग दर्शन करते हैं इसी दिन श्रद्धालुओं को दर्शन करने में 1:30 से 2 घंटे लग जाते हैं
🧩महाकालेश्वर मंदिर के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है एक सिस्टम डिवेलप हो जाएगा उसके बाद दानदाताओं से दान लेंगे
🧩 नई योजनाओं के तहत 40,000 दर्शनार्थियों की होल्डिंग कैपेसिटी रहेगी
🧩 बनाई जा रही टनल से एक साथ 8 लाइन श्रद्धालुओं की चलेगी
🧩 शहर की अनेक समस्याओं को लेकर पत्रकारों ने जिलाधीश का ध्यान आकर्षित करवाया लेकिन उन्होंने सावन के पहले विस्तृत चर्चा करने की बात कहीं और आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ-साथ नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विस्तृत योजनाएं सुझाव लेकर बनाई जाएगी।