बहुचर्चित हनी ट्रैपिंग; कांड , पुलिस क्योंनहीं बना सकती आरोपी को सरकारी गवाह                        

बहुचर्चित हनी ट्रैपिंग; कांड , पुलिस क्योंनहीं बना सकती आरोपी को सरकारी गवाह                               इंदौर/ मध्य प्रदेश के बहुचर्चित और हाई प्रोफाइल हनी ट्रैपिंग कांड में मुख्य आरोपी और गैंग की सरगना आरती दयाल द्वारा जांच एजेंसी को असहयोग करने और बार-बार बीमारी का बहाना बनाकर जांच की गति को ब्रेक लगाने के बाद अब जांच एजेंसी गैंग में अपने फायदे के लिए उपयोग की गई मोनिका यादव को सरकारी गवाह बनाने जा रही है, मोनिका के पिता की शिकायत पर मानव तस्करी का मामला 2 दिन पहले दर्ज किया जा चुका है जांच एजेंसी का मानना है कि मोनिका इस पूरे कांड में इनोसेंट है और देह व्यापार गैंग में उसकी मासूमियत का फायदा उठाकर न सिर्फ उसे बल्कि गरीब परिवार की अनेक बेटियों को उपयोग कर अपना उल्लू सीधा किया है। आरती दल के पास पूरा मास्टर प्लान है लेकिन वह शातिर दिमाग उपयोग कर जांच एजेंसियों को राज नहीं बता रही है इधर हरभजन सिंह के अलावा पुलिस के पास कोई नया फरियादी भी सामने नहीं है ऐसे में जांच की गति को आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध तथ्यों की पुष्टि कर सकें ऐसे में मोनिका यादव को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।                                                      कैसे बनते हैं सरकारी गवाह।                             इंदौर हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी के अनुसार किसी भी अपराधिक प्रकरण में पुलिस के पास जांच को आगे बढ़ाने के सूत्र यदि हाथ नहीं लगते हैं या फिर अपराधियों के द्वारा सबूतों को छुपाया जाता है ऐसी स्थिति में जब अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत ना हो या उन सबूतों की पुष्टि करने वाला ना हो तो पुलिस या जांच एजेंसी पकड़े गए आरोपियों में से ही किसी एक को इनोसेंट मानकर उसे सरकारी गवाह बनाने के लिए कोर्ट में आवेदन देती है न्यायाधीश आवेदन के बाद आरोपी को कानूनी रूप से बताते हैं कि उसे पहले अपना अपराध कबूल करना पड़ेगा अपराध की सजा भी उसे बताई जाती है इसके बाद भी यदि आरोपी गवाह बनने को तैयार हो तो ऐसी स्थिति में कोर्ट ही तय करती है की उसे सरकारी गवाह बनाया जाए या न जाए ऐसी स्थिति में कोर्ट उसके बयान भी दर्ज करती है ।वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना है कि इस मामले में भी क्योंकि मोनिका यादव को आरोपी बनाया जा चुका है ऐसी स्थिति में कोर्ट से परमिशन लेने के बाद ही उसे सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image